Vastu Tips: एक चीज तो आप सभी लोग नोटिस कर ही रहे होंगे कि जैसे – जैसे फ्रिज का चलन तेजी से फैलता जा रहा है। पहले तो केवल शहर के क्षेत्र इससे प्रभावित थे लेकिन अब तो गांव में भी फ्रिज देखने को मिलता है।
पहले तो काफी भारी मात्रा में लोग मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल करते नजर आते थे। जैसे कि घड़ा जिसका इस्तेमाल अगर आप पानी पीने के लिए करते हैँ तो ये सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है साथ ही इम्युनिटी भी दिन प्रतिदिन बूस्ट होती जाती है। वहीं, मिट्टी के घड़े को वास्तु के अनुसार भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।
वास्तु के अनुसार अगर मानें तो मिट्टी का घड़ा बहुत ही ज्यादा शुभ होता है और एक घड़े में पानी भर कर जरूर घर के भीतर रखना ही चाहिए। अगर आप अपने घर में बड़ा सा घड़ा नहीं रख पाते हैँ तो छोटा सा घड़ा भी काफी ज्यादा लाभ पंहुचा सकता है।
इस बात का भी ध्यान रखें कि मिट्टी का घड़ा सदैव भरा होना चाहिए ताकि लाभ और सुख शांति कि प्राप्ति जीवन में हो। वहीं, इस घड़े को अगर उत्तर दिशा कि ओर रखते हैँ तो ये और भी ज्यादा फालदायी होता है।
वास्तु के अनुसार मानें तो मिट्टी का ये घड़ा कभी भी खाली नहीं होना चाहिए। इसमें हमेशा पानी भरा होना चाहिए। इसके अलावा जीवन में सफलता कि प्राप्ति चाहते हैँ तो मिट्टी के घड़े के पास रोजाना शाम के समय एक घी के दीपक को जरूर लगा के रखना चाहिए। इसके अलावा इस मिट्टी के घड़े में पानी भर कर किसी एकांत जगह में ही रखना चाहिए। तभी शुभता कि प्राप्ति होगी।
इसके अलावा जिन लोगों के जीवन में काफी ज्यादा कलेश और लड़ाई झगड़ा चलता है उन्हें भी अपने घर में एक मटके में पानी भर कर जरूर रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार मानें तो मटके में पानी भरे होने से ये पूरी घर कि नेगेटिविटी को अपनी ओर खींच लेता है। वहीं, मटके में पानी भरे पानी को रोजाना बदलना भी चाहिए। क्युंकि प्रति दिन पानी भरा होने से घड़े सकारात्मकता को फैलाता है।