नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) दूसरे टेस्ट मैच में काफी चुनौतियों से गुजर रही है, जो अभी तक के प्रदर्शन में कमजोर पड़ती दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया (australia) के पहली पारी के 337 रन के जवाब में भारत में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 24 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं. कम स्कोर पर ही आधी टीम का पवेलियन लौट जाना यह किसी चिंता की तरह है.
इस बीच ऋषभ पंत (rishabh pant) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड बल्लेबाजी कर सबका दिल जी लिया. वे अभी 28 रन बनाकर नाबाद हैं, लेकिन उन्होंने ऐसे चौके जड़े, जो सभी की आंखों का केंद्र बन गए. ऋषभ पंत (rishabh pant) ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाकर नाबाद है, लेकिन 5 चौकों से दिल जीत लिया. उन्होंने 17वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के खिलाफ रिवर्स स्कूप शॉट खेला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
Rishabh pant reverse body shot #INDvsAUS #AUSvsIND pic.twitter.com/0ocg6ICdxN
— Ravi Ranjan (@TuchIndia) December 7, 2024
क्रीज के अंदर ही गिरे पंत
ऑस्ट्रेलिया (australia) के सामने पहली ही पारी में डगमगाई भारतीय टीम (indian team) के लिए अब वापसी करना कोई आसान काम नहीं दिख रहा. पांचवें नंबर पर खेलने आए ऋषभ पंत (rishabh pant) ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर फैंस की कुछ उम्मीदोंक की किरण जरूर जगाई है. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आप देख सकते हैं कि ऋषभ पंत (rishabh pant) ने दाएं हाथ के बल्लेबाज की तरफ एक ऐसा शॉट खेला कि गेंद सीधे बाउंड्री के पार चली ई. इस दौरान पंत क्रीज पर ही गिर गए. यह नजारा देखकर हर किसी के होश उड़ गए. पंत गिरते ही तुरंत बैठे हो गए. दरअसल, भारतीय टीम की शुरुआत तो कुछ ठीक रही, लेकिन बाकी बल्लेबाज अभी तक कुछ खास नहीं कर सके.
यशस्वी जायसवाल ने 24 रन बनाए, जबकि केएल राहुल पूरी तरह से फ्लॉप रहे. उन्होंने 10 गेंदो पर 7 रन बनाए. शुभमन गिल ने कुछ देर पारी को थामने की कोशिश करते हुए 30 गेंदों को सामना करते हुए 28 रन की पारी खेली. विराट कोहली 21 गेंदों पर 11 रन बनाए. रोहित शर्मा एक बार फिर असफल रहे जिन्होंने 15 गेंदों पर 6 रन की पारी खेली.
First ball, team under the pump, ball doing plenty …
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
Rishabh Pant! #AUSvIND pic.twitter.com/1FosQ1I3Ju
यह सीरीज भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (border gavaskar trophy) भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. रोहित एंड कंपनी ने यह सीरीज 4-0 से नहीं जीती तो फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल पत्ता साफ हो जाएगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है तो हर हाल में यह सीरीज के लगभग सभी मैच जीतने होंगे. अभी तक भारत सीरीज में 1-0 से आगे है.