नई दिल्लीः गांव-देहात और शहरों की गलियों में अपनी आवाज से लोगों को कायल बनाने वाली New Rajdoot Bike जल्द ही नए अवतार में लॉन्च होने वाली है. पिछली शताब्दी में इस बाइक का बहुत बोलवाला था, लेकिन किसी कारण वश साल 1990 में बंद कर दिया था. इसके बाद से लोग New Rajdoot Bike का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अफवाहों की मानें तो New Rajdoot Bike को आधुनिक फीचर्स से लैस करके मई 2025 को लॉन्च किया जा सकता है.

इसका कलर और डिजाइन भी एकदम खास रहने वाला है. इसे माइलेज की रानी के नाम से भी जाना जा सकता है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी बाइक की लॉन्चिंग पर कुछ नहीं कहा गया है. सोशल मीडिया पर बाइख की लॉन्चिंग का दावा किया जा रहा है. New Rajdoot Bike के कैसे फीचर्स रहने वाले हैं, यह नीचे डिटेल में जान सकते हैं.

New Rajdoot Bike के फीचर्स एकदम लाजवाब

देश की सड़कों पर फर्राटा भरने को तैयार New Rajdoot Bike के फीचर्स भी एकदम शानदार रहने की संभावना है. सोशल मीडिया अफवाहों की मानें तो बाइक में ग्राहकों को स्पीडोमीटर, मी ट्रिप मीटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर जैसे तकनीकी फीचर्स मिलने की संभावना है. इन फीचर्स की वजह से ही ग्राहकों में काफी लोकप्रियता देखने को मिल सकती है. मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं भी बाइक में मिलने की संभावना जताई है. मोबाइल को चार्ज करने का एक बेहतरीन तरीका भी हो सकती है. यह बाइक युवाओं के दिलों में जबरदस्त तरीके से जगह बना सकती है.

कितना रहेगा माइलेज?

लोगों को जानकर खुशी होगी कि New Rajdoot Bike का माइलेज भी एकदम शानदार रहने वाला है. मॉडल में 349.18 सीसी का इंजन जोड़ा जा सकता है, जो बाइक को पावरफुल और तेज बनाने का काम करेगा. इसके इंजन की क्षमता इसे न केवल तेज़ रफ्तार देने में बड़ी सहायता करेगी. अफवाहों के मुताबिक, New Rajdoot का माइलेज करीब 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक रहने की संभावना है.

New Rajdoot Bike की कीमत

इंटरनेट पर वायरल हो रही New Rajdoot Bike की कीमतों की बात करें तो लिमिट में रहने की संभावना है. इस मॉडल की कीमत 2.20 लाख रुपये तक रहने की संभावना है. भारतीय बाजार के हिसाब से काफी सस्ती और बजट में रहने की संभावना है. यह एक स्पोर्टी और हाई परर्फॉर्मेंस बाइक रहने वाली है.

Note: इंटरनेट पर वायरल हो रही अफवाहों के आधार पर New Rajdoot Bike की लॉन्चिंग की खबर पब्लिश की गई है. हालांकि, कंपनी ने इस बात की अभी पुष्टि नहीं की है. Timesbull.Com का मकसद किसी भ्रमित करना नहीं बल्कि जानकारी उपलब्ध कराना है.