नई दिल्लीः अब लोग नया पैन कार्ड (Pancard) बनवा सकते हैं, जिसका तरीका भी बेहद आसान है. जानकर खुशी होगी कि इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की ओर से पैन कार्ड (Pan Card) का नया वर्जन 2.0 लॉन्च किया जा चुका है. इस नए पैन कार्ड (Pan Card) में 2.0 में QR कोड के साथ पहले से अधिक सिक्योर टेक्नोलॉजी वाले प्रोटोकॉल फीचर्स को शामिल किया गया है. पैन कार्ड (Pan Card) को 2.0 को कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर मिशन के तहत लॉन्च करने का किया गया है.
सबसे खास बात कि इस पैन कार्ड (Pan Card) को आप मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.मात्र 50 रुपये का खर्च करके फिजिकिल कॉपी भी निकलवा सकते हैं. इसका नंबर वही रहेगा जो पुराने कार्ड का है. पर QR कोड़ में सभी प्रकार की जानकारी नहीं मिल सकेगी. इसके QR कोड में पैन कार्ड होल्डर (Pan Card Holder) का नाम और पैन नंबर रहेगा. इसे स्कैन करके वेरिफिकेशन आसान हो जाएगी. इसलिए जरूरी है कि नए पैन को आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी होगा.
नए Pan Card जल्द कराएं यह काम
अगर आप नया Pan Card बनवाना चाहते हैं तो इसे आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी होगा. यह काम करवाकर सरकार टैक्सपेयर्स की पहचान कर सकेगी. इनकम टैक्स (Income Tax) की चोरी के अलावा पैन कार्ड फ्रॉड को रोकने का काम कर सकेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर पहले से पैन कार्ड (Pan Card) बना हुआ है तो नए के लिए शुरू से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी.
आधार कार्ड (Aadhaar Card) से पैन कार्ड (Pan Card) को लिंक करके इसमें ऑनलाइन जानकारी अपडेट करवा सकते हैं. इसके लिए आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट incometaxindiaefilling.gov.in पर लॉगइन करने की जरूरत होगी. SMS से भी पैन कार्ड लिंकिंग संभव माना जाएगा. सबसे खास बात कि आधार (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (Pancard) से लिंक मोबाइल नंबर बहुत ही जरूरी है. UIDPAN<स्पेस><आधार नंबर> लिखकर 56161 पर मैसेज भेजने की जरूरत होगी.
पैन कार्ड का एड्रेस यूं करें अपडेट
इसके लिए सबसे पहले तो ऑफिशियल पोर्टल https://www.onlineservices.nsdl.com/ पर लॉग इन करने की जरूरत होगी.
फिर वेबपेज पर अपना पैन नंबर, आधार नंबर और जन्मतिथि दर्ज को दर्ज कराने की जरूरत होगी. इसके बाद शर्तों को स्वीकार करके सबमिट करना होगा.
फिर नए पेज पर ई-केवाईसी वेरिफाई करने के लिए आधार कार्ड की जानकारी देकर OTP हासिल करने की जरूरत होगी.
फिर अपना ‘ई-केवाईसी जारी रखें’ और क्लिक करके OTP नंबर भरकर सबमिट करना होगा.
इसके बाद आयकर रिकॉर्ड में कॉन्टैक्ट डिटेल बदलने का ऑप्शन मिल जाएगा.
फिर वर्तमान मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भरने की जरूरत होगी. फिर वेरिफाई करने का OTP मिल जाएगा.
इसके बाद आधार कार्ड पर अंकित एड्रेस से पैन कार्ड के लिए दिए गए एड्रेस का मिलान करने की जरूरत होगी.
फिर OTP भरकर सबमिट करने की जरूरत होगी. बिना किसी चार्ज के यह काम हो जाएगा.