नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Car) की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. अगर आप पेट्रोल की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें. क्या आपको पता है कि Mahindra अपनी पॉपुलर Electric Suv Xuv 400 पर नवंबर में रिकॉर्डतोड़ छूट मिल रही है.
आप Mahindra की दमदार गाड़ी की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें. Electric Suv Xuv 400 पर तगड़ी छूट का फायदा उठा सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. Mahindra XUV 400 के टॉप-स्पेक EL Pro वेरिएंट पर ग्राहकों को इस दौरान अधिकतम 3 लाख रुपये तक की बचत मिल सकती है. आप खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकती है.
Mahindra XUV400 के फीचर्स जीत रहे दिल
Mahindra XUV400 EV में ग्राहकों को दो बैटरी पैक का विकल्प मिल रहा है. इसमें पहला 34.5kWh जबकि दूसरा 39.4kWh की बैटरी से लैस है. सबसे खास बात की गाड़ी के इंजन में एक Electric Motor भी जोड़ने का काम किया गया है. 150bhp की मैक्सिमम पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
34.kWh बैटरी पैक वाले मॉडल की फुट चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 375 किलोमीटर है. इसके साथ ही 39.4kWh बैट्री पैक वाले मॉडल की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर आंकने का काम किया गया है. कंपनी की तरफ से इसकी कीमत आम लोगों के बजट से काफी ज्यादा है, जो लोगों का बजट बिगाड़ने के लिए काफी है.
इतनी है इलेक्ट्रिक SUV का प्राइस
Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक के फीचर्स एकदम गजब हैं, जिसका इंटीरियर ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है. इंटीरियर में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल जोन एसी सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.
गाड़ी में सुरक्षा के हिसाब से 6-एयबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स जोड़ने का काम किया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीम 15.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 19.39 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है. इस गाड़ी पर कंपनी की तरफ से बंपर ऑफर दिया जा रहा है.