India vs Bangladesh Live Streaming: बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) हाल ही में पाकिस्तान को उसी के घर पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से मात देकर आ रही है और अब उसे टीम इंडिया (Team India) के साथ दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (India vs Bangladesh Test Series) की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है, जिसके लिए सभी फैंस काफी उत्सुक हैं।

इस समय सभी फैंस सिर्फ और सिर्फ यही जानने की कोशिश में लगे पड़े हैं कि आखिर कब, कहां और कैसे यह सीरीज देखी जा सकती है। तो अगर आप भी उन्हीं फैंस में से हैं तो अपनी कुर्शी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि अब हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आखिर इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट कैसे व कहां देखा जा सकता है।

19 सितंबर से खेला जाएगा India vs Bangladesh टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है और यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा। वहीं, मोबाइल व लैपटॉप यूसर्स के लिए ओटीटी के माध्यम से इसका प्रसारण सोनी लिव एप पर किया जाएगा।

इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से शुरू होगा, जोकि कानपुर में खेला जाएगा। इसके अलावा तीन टी20 मैचों की सीरीज 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगी। यह सभी मुकाबले भी स्पोर्ट्स 18 चैनल और सोनी लिव एप पर देखे जा सकते हैं।

अगले सप्ताह किया जा सकता है भारतीय टीम का ऐलान

मालूम हो कि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन अगले सप्ताह टीम का ऐलान किया जा सकता है। उस टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे कई स्टार खिलाड़ी वापसी करते दिखाई दे सकते हैं, जोकि काफी अरसे से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। ज्ञात हो कि रन मशीन कोहली आखिरी बार इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते दिखाई दिए थे। वहीं ऋषभ पंत साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में खेलते दिखे थे।

यह भी पढ़ें: Video: गिल ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, मगर फिर भी खा रहे हैं गाली, लोगों को याद आई 19 नवंबर की काली रात

Latest News