नई दिल्लीः किसानों की अब एक बार फिर किस्मत चमकने जा रही है. केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhhi Yojana) की 2,000 रुपये की किस्त आने का इंतजार सभी को बड़ी बेसब्री से है. माना ज रहा है कि सरकार इस योजना की अगली यानी 19वीं किस्त (19th installment) जल्द जारी करेगी.

सूत्रों से जुड़ी जानकारी की मानें तो केंद्र सरकार (Central Employee) फरवरी की 1 तारीख तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhhi Yojana) की अगली किस्त का पैसा जारी किया जा सकता है. इस किस्त में भी उन्हीं किसानों को फायदा मिलने वाला है, जिन्होंने कुछ जरूरी काम करवा रखे हैं. वैसे सरकार अब तक 2,000 रुपये की 18 किस्त भेज चुकी है.

सभी शर्तों को पूरा करने वाले किसानों को मिलेगा फायदा

क्या आपको पता है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhhi Yojana) की अगली किस्त का फायदा सभी उन किसानों को मिलने जा रहा है, जिन्होंने जरूरी काम करवा रखे हैं. किसानों ने अगर e-kyc का काम नहीं कराया तो फिर किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा भू-सत्यापन का काम नहीं करवाया तो भी किस्त की रकम अटक जाएगी.

इतना ही नहीं बैंक अकाउंट नंबर से आधार कार्ड नंबर को भी लिंक करवा लें. ऐसा नहीं कराने पर भी 2,000 रुपये की 19वीं किस्त (19th installment) का फायदा नहीं मिलने जा रहा है. इससे पहले 18वीं किस्त (18th installment) में भी इन सभी शर्तों को पूरा करने वाले किसानों को ही 2,000 रुपये मिले थे.

सालाना मिलती कितनी किस्त?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhhi Yojana) के अंतर्गत सालाना 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये प्रदान कि जाते हैं. प्रत्येक किस्त का अंतराल 4 महीने रहता है. इससे पहले सरकार ने 5 अक्टूबर 2024 को किस्त का पैसा जारी किया था. केंद्र सरकार की तरफ से कार्यक्रम करके ही किस्त का पैसा खातों में ट्रांसफर कराया जाता है.

किस्त का पैसा कैसे करें चेक?

किसानों को वेबसाइट पर जाकर “Beneficiary Status” या “Know Your Status” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

फिर अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालने की जरूरत होगी.

इसके बाद Get Data या Get OTP पर क्लिक करना होगा.

फिर स्क्रीन पर सभी डिटेल्स आराम से दिख जाएंगी, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.