दिवाली पर आप बजाज कंपनी की शानदार बाइक खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. बजाज पल्सर एन125 की खरीदारी करने के लिए आपके पास पैसों का इंतजाम नहीं तो चिंता ना करें. आप फाइनेंस प्लान के जरिए इस बाइक की खरीदारी कर सकते हैं. कुल 11,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर बाइक खरीदकर घर ला सकते हैं. इससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

बजाज ऑटो कंपनी तरफ से Pulsar N125 पर फाइनेंस प्लान का फायदा दिया जा रहा है, जिसकी खरीदारी को लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. इस बाइक को आप चार सिंगल टोन कलर और तीन ड्यूल टोल कलर में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं, जो किसी सुनहरे मौके की तरह होगा. शोरूम में बजाज Pulsar N125 की कीमत कितनी होगी, आप खबर में जानें.

Bajaj Pulsar N125 की शोरूम में कितनी कीमत?

देश की धाकड़ ऑटो कंपनियों में शुमार बजाज की पल्सर N125 को आप बजट में खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट की शूरम में कीमत की बात करें तो 94,707 रुपये निर्धारित की गई गई है. बाइक को दिल्ली में खरीदने जाएंगे तो आपको 7,576 रुपये RTO के रूप में और 6,561 रुपये इंश्योरेंस का भुगतान करना पड़ेगा.

यह सब रकम जोड़कर बजाज Pulsar N125 की कीमत 1,08,844 रुपये तक दर्ज की जाएगी, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. यह कीमत लिमिट में है, जो एकदम सुनहरे ऑफर की तरह होगी.

फाइनेंस प्लान पर खरीदें

बजाज Pulsar N125 बाइक को आप फाइनेंस प्लान पर खरीदने का ऑफर ले सकते हैं. इस तरह खरीदारी करने पर कुल 11,000 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. इसके बाद आपको बैंक की ओर से 97,844 रुपये का लोन देने की जरूरत होगी. लोन पर आपको 9 फीसदी का का ब्याज देना होगा. आपको हर महीना 3,111 रुपये की ईएमआई तीन साल तक भरनी पड़ेगी. दमदार बाइक में कुल 1,11,996 रुपये खर्च करने होंगे, बाइक के लिए आपको इन तीन साल में 14,152 रुपये देने की जरूरत होगी.

बाइक के फीचर्स

बजाज Pulsar N125 के फीचर्स भी एकदम लाजवाब हैं जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी हैं. इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ CBS सिस्‍टम से लैस करने का काम किया गया है. इसके साथ ही ICG, किक स्टार्ट, मोनोक्रोम LCD के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी शामिल की गई है. बजाज Pulsar N125 के फीचर्स भी एकदम दमदार रहने की संभावना है. बाइक में 9.5 लीटर का पेट्रोल टैंक मिल रहा है.