Success Story of IPS Tanu Shree : बहुत कम ही अभ्यर्थी देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा सिविल सर्विस की परीक्षा को पहले ही प्रयास में क्वालीफाई कर पाते हैं और कुछ उम्मीदवार कई अटेम्प्ट देनें के बाद इस परीक्षा में पास होते हैं। एक अभ्यर्थी ऐसी हैं जो अपने पहले प्रयास में ही इस परीक्षा को क्वालीफाई कर ली हैं और वो अब IPS अफसर बन गयीं हैं। इसके पहले वो सेंट्रल रिजर्व फोर्स (CRPF) में अफसर थीं। इसके पहले वो सेंट्रल रिजर्व फोर्स (CRPF) में असिस्टेंट कमांडेंट थीं। उन्होंने अपनी गृहस्थी और नौकरी दोनों को संभालते हुए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की। वर्तमान में, IPS तनुश्री SP SIA कश्मीर के पद पर तैनात हैं। आइये आगे इस कॉन्टेंट में Success Story of IPS Tanu Shree के बारे में जानते हैं।

Success Story of IPS Tanu Shree : तनुश्री की शैक्षिक योग्यता 

तनुश्री का जन्म 24 अप्रैल, 1987 को हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई – लिखाई बिहार के मोतिहार स्कूल से हुई। तनुश्री ने अपनी 12वीं की पढ़ाई बोकारो स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से की हैं। उसके बाद उन्होंने मिरांडा हाउस कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स में B.A. की डिग्री हासिल की। तनुश्री को अपनी बड़ी बहन मनुश्री को CRPF में कमांडेंड के पद पर देख तनुश्री को भी वर्दी वाली नौकरी काफी पसंद थी। उनके पिताजी CRPF में डीआईजी के पद पर थे जो कि अब रिटायर हो चुके थें। तनुश्री ने वर्दी वाली नौकरी की परीक्षा की तैयारी की और उन्हें CRPF में नौकरी मिल गई। 2014 में वह CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर कार्यरत थीं। उसके बाद 2015 में उनकी शादी हो गई। फिर उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी करने का फैसला किया।

Success Story of IPS Tanu Shree
Success Story of IPS Tanu Shree

Success Story of IPS Tanu Shree : ऐसे बनीं IPS

तनुश्री अपने परिवार और नौकरी दोनों को संभालते हुए सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कीं। वह यूपीएससी परीक्षा को पास कर 2017 में आईपीएस अफसर बन गईं। तनुश्री ने सिविल परीक्षा पास करने के लिए बहुत कठिन परिश्रम कीं। तनुश्री ने अपनी कोचिंग के साथ ही सेल्फ स्टडी पर भी ज्यादा फोकस किया। इससे पहले वह CRPF असिस्टेंट कमांडेंड थीं।