नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया दौर (Australia tour) पर जाने से पहले वनडे और टेस्ट के भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बड़ी खुशियां मिली हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के दूसरी संतान के पिता बन गए हैं. पत्नी रीतिका सजदेह ने शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया है. इससे पहले रीतिका ने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम समायरा है.

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ((Border Gavaskar Trophy) से पहले रोहित शर्मा के लिए भगवान का यह बड़ा गिफ्ट माना जा रहा है. हालांकि, रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. निजी कारणों की वजह से रोहित शर्मा अभी घर पर ही है. अब उम्मीद है कि 22 नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट में रोहित शर्मा खेल सकते हैं. अब जल्द ही रोहित शर्मा टीम से जुड़ सकते हैं.

फैंस को बच्चा होने की कैसे लगी थी भनक?

दरअसल, रोहित शर्मा की इस खुश के बारे में फैंस को पता नहीं था. लेकिन एक पोस्ट से इसका खुलासा हो गया कथा. ऑस्ट्रेलिया के दौर पर टीम के साथ नहीं जाने वाले रोहित शर्मा को सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की आलोचना का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एरॉन फिंच ने इस पर अपनी अलग राय रखी थी.

उन्होंने कहा था कि मैं सनी से पूरी तरह असहमत हूं. रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) के कप्तान हैं. अगर आपको घर रहना पड़ता है, क्योंकि पत्नी के बच्चा होने वाला है. तो यह बहुत ही खूबसूरत पल होता है. ऐसी स्थित में जितना समय चाहते हैं उतना समय लेते हैं. एरॉन फिंच के इंस्टाग्राम हैंड को टैग करते हुए रीतिका सजदेह ने सैल्यूट इमोजी पोस्ट किया. रीतिका के इस पोस्ट के बाद ही सबको दूसरी बार रोहित शर्मा के पिता बनने की भनक लगी थी.

केएल राहुल के घर में भी गूजंने वाली हैं किलकारियां

क्या आपको पता है कि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल भी बहुत जल्द ही अब पिता बनने वाले हैं. कुछ दिन पहले ही केएल राहुल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर सबको चौंकाया था. अब उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया स्क्वायड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वायड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.