नई दिल्लीः देशभर में Reliance Jio सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी (telecom company) मानी जाती है. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली Reliance Jio अपने यूजर्स को तरह-तरह की सुविधाएं देती है. इन दिनों इस कंपनी के कई ऐसे प्लान हैं जो लोगों के बीच धमाल मचा रहे हैं. Reliance Jio का एक ऐसा प्रीपेड प्लान (prepaid plan) है, जिसकी कीमत 100 रुपये से कम है और सुविधा कई मिल रही हैं.

इस प्रीपेड प्लान (prepaid plan) को कराकर मौके का फायदा प्राप्त कर सकते हैं. यह प्लान Airtel, Vi को बड़ी टेंशन दे रहा है. यूजर्स इस प्लान को समय से कराकर बंपर सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. प्लान का रिचार्ज कराने का अवसर हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा.

Jio 91 का प्रीपेड प्लान

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली Reliance Jio एक ऐसा प्रीपेड प्लान लाई है, जो यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी है. इस प्रीपेड प्लान (prepaid plan) के लिए यूजर्स को कुल 91 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. यूजर्स को प्लान में महीने भर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 50 SMS, 100 MB रोजाना डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है.

इस प्लान की सबसे खास बात कि Jio ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाता है. यूजर्स आप चाहें तो इस रिचार्ज को My Jio App से भी खरीदने का काम कर सकते हैं. यह प्लान देख यूजर्स के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

Jio 449 Recharge Plan से जुड़ी जरूरी बातें

Reliance Jio का एक ऐसा प्लान जिसकी कीमत 449 रुपये तय की गई है. इस प्लान में यूजर्स को 28 की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा यूजर्स को रोजाना अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन के हिसाब से दिए जा रहे हैं.

सबसे खास बात कि प्रतिदिन डेटा लिमिट (data limit) खत्म होने क बाद भी इंटरनेट चलता रहेगा. इंटरनेट की स्पीड घटकर 64kbps रह जाएगी, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है. इस प्लान को खरीदने पर जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. आप तनिक भी रिचार्ज कराने का मौका ना गंवाएं

Jio 399 Recharge Plan भी बढ़िया

Reliance Jio का 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (prepaid plan) भी यूजर्स के लिए काफी अच्छा है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस, 2GB प्रतिदिन डेटा ऑफर किया जा रहा है. प्लान में इंटरनेट स्पीड को लेकर बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. Jio Apps का एक्सेस भी दे रहा है। यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आपने तनिक भी रिचार्ज कराने का अवसर निकाला तो चूक जाएंगे.