नई दिल्लीः बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के उद्देश्य से कई खास स्कीम चलाई जा रही हैं. सरकार की तरफ से चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) किसी वरदान की तरह साबित हो रही है. आपके घर में किसी बिटिया का जन्म हुआ तो इस योजना से जोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं अगर जुड़वा बेटी भी घर में हैं तो भी ज्वाइंट अकाउंट (Joint Account) खुलवाकर मोटा फंड इकट्ठा कर सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की मैच्योरिटी सीमा 21 साल निर्धारित है. इस जनकल्याणकारी योजना से जुड़ने के लिए बेटियों को कुछ नियमों को फॉलो करना होगा. माता-पिता ही बेटी के नाम पर खात खुलवाकर निवेश कर सकते हैं. अब नाना-नानी और दादा-दादी को यह अधिकार नहीं है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही नियमों में बदलाव किया गया है. क्या योजना का अकाउंट ऑनलाइन ऑपन (Online Account Open) हो सकता है. जरूरी बातें जान सकते हैं.

योजना से संबंधित जरूरी बातें

माता-पिता अपनी लाडो का अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो फिर बैंक या पोस्ट ऑफिस (Post Office) जाना पड़ेगा. सरकार की तरफ से ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा नहीं दे रखी है. अभिभावक को बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, अभिभावकों के जरूरी कागज लेकर जाना पड़ता है. सबसे खास बात कि आपकी बेटी की उम्र अधिकतम 10 साल होनी चाहिए.

अगर बेटी की आयु इससे अधिक है तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के द्वार नहीं खुल सकेंगे. फॉर्म भरकर पोस्ट ऑफिस या बैंक में सबमिट करना होगा, जिसके बाद आराम से खाता खुल जाएगा. फिर लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में बेटियों को कौन सी सुविधाएं नहीं मिलती हैं, यह नीचे जान लें.

नहीं मिलेगी यह सुविधा

बेटियों के सुनहरे भविष्य के हिसाब से शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) का खाता खुलवाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस या बैंक (Post Office And Bank) में जाना पड़ेगा. अभी ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने की सुविधा शुरू नहीं की गई है. हां, इतना जरूर है कि एक बार अकाउंट ओपन कराकर ऑनलाइन मैनेज कर सकते हैं.

योजना के यह काम करें ऑनलाइन

मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) का अकाउंट ओपन होने के बाद कई काम ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं. इसमें किस्त की राशि का भुगतान करना जरूरी है. जैसे खाते का अकाउंट ऑनलाइन चेक करना. अकाउंट ट्रांसफर करना, मैच्योरी पर जमा राशि को लाभार्थी लड़की के खाते में भेजा जा सकता है.