Maruti Suzuki Dzire CNG Mileage: कुछ दिन पहले ही Maruti Suzuki ने Dzire की चौथी जनरेशन लॉन्च कर धमाल मचाया है. Dzire को CNG वेरिएं में लॉन्च किया गया, जो डिलीवरी के लिए शोरूम पहुंच चुकी है. इस गाड़ी की बिक्री पहले वाले मॉडल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. अगर आपने गाड़ी की बुकिंग कर रखी है तो तैयार रहे, क्योंकि डीलरशिप भी शुरू कर दी गई है.
Dzire का CNG वेरिएंट VXI और ZXI ट्रिम में ही खरीद सकते हैं. इस गाड़ी का माइलेज भी एकदम गजब है, जिसके वेरिएंट की खीरदारी को लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल सकता है. गाड़ी का इंजन काफी क्षमतावान है. सबसे खास बात कि गाड़ी में पेट्रोल टैंक भी दिया गया है, जिसकी खरीदारी कर मौके का फायदा उठा सकते हैं. गाड़ी से जुड़ी जरूरी बातें ग्राहक नीचे जान सकते हैं.
Maruti Suzuki Dzire CNG की शोरूम में कितनी कीमत?
देश की सड़कों पर तहलका मचाने को तैयार Maruti Suzuki Dzire CNG की कीमत आम लोगों के बजट में है. गाड़ी की एक्स-शोरूम का प्राइस 6.79 लाख रुपये से आरंब है. गाड़ी के टॉप मॉडल का प्राइस 10.14 लाख रुपये तक निर्धारित है. डिजायर सीएनजी के Vxi वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.74 लाख रुपये तय है. Zxi वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये निर्धारित की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह गाड़ियां शोरूम पहुंचने लगी हैं. Maruti Suzuki Dzire CNG के पेट्रोल वर्जन 1.2 लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ दिया जाता है. गाड़ी में 5 स्पीड और एमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. गाड़ी में 37 लीटर का पेट्रोल टैंक और 55 लीटर का सीएनजी टैंक भी शामिल किया गया है. सीएनजी 33.73 किमी/किग्रा का माइलेज प्रदान करेगी.
गाड़ी के फीचर्स बनेंगे आकर्षण का केंद्र
भारत में युवाओं की पसंद बनने को तैयार Maruti Suzuki Dzire CNG में काफी आकर्षक फीचर्स रहने वाले हैं. वेरिएंट में LED हेडलैंप, LED टेललाइट्स और पेंट हुए अलॉय व्हील भी शामिल किए गए हैं. इसमें हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी जोड़ी गई है.
वहीं, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम(TPMS) और 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स भी जोड़ने का काम किया गया है. इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्मार्ट चाबी, 6 एयरबैग भी जोड़े गए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट में सीएनजी वेरिएंट की डिमांड काफी बढ़ी हुई है. लोग पेट्रोल-डीजल की महंगाई से बचाव को सीएनजी मॉडल खरीदना पसंद कर रहे हैं.