नई दिल्लीः भारत में निजी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Company) ने जब से अपने प्रीपेड प्लान महंगे किए तभी से सभी का ध्यान BSNL की तरफ है. BSNL के प्लान सस्ते होने की वजह से बाकी कंपनी के यूजर्स अब सिम पोर्ट करवा रहे हैं. देश के अधिकतर हिस्सों में BSNL के 4G नेटवर्क का सभी को इंतजार है. इस बीच अगर आप बिहार में रहते हैं तो फिर यह गुड न्यूज की तरह है.

BSNL की तरफ से अकेले बिहार में 2000 टावर लगाने का काम किया जा चुका है. अब BSNL यूजर्स आराम से 4G सर्विस का लाभ उठा सकेंगे. बिहार के करीब 200 गांव ऐसे थे जहां BSNL 4G की सर्विस नहीं थी. इन गांव में टावर नहीं होने के चलते हाई स्पीड का फायदा नहीं मिल रहा था. अब बिहार के गांव में भी धड़ाधड़ 4G सर्विस शुरू हो जाएगी. इससे बड़ी संख्या में बाकी कंपनियों के यूजर्स अपना सिम BSNL में पोर्ट करवा सकते हैं.

BSNL के प्लान मचा रहे धमाल

कुछ महीने पहले भारत में निजी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Company) ने अपने प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) की कीमतों में इजाफा कर दिया था, जिससे ग्राहकों को बड़ा झटका लगा. BSNL ने अपने प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया. कम कीमत वाले प्लान के चलते BSNL यूजर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

निजी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Company) के यूजर्स बड़ी संख्या में अपना सिम BSNL में पोर्ट कराने का काम कर रहे हैं. कंपनी अब तेजी से भारत के ग्रामीण इलाकों में 4G सर्विस को बढ़ाती जा रही है. बिहार के रोहतास, गया, कैमूर, औरंगाबाद, मुंगेर, नवादा और जमुई जिले के 200 गांवों में BSNL सर्विस नहीं थी. अब यहां के लोग BSNL की 4G सर्विस का फायदा ले सकेंगे.

बाकी हिस्सों में भी पकड़ बना रही BSNL

BSNL बिहार ही नहीं देश के बाकी हिस्सों में भी अपनी पकड़ बना रहा है. कंपनी अपने नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करने को टावर स्थापित कर रही है. वहीं, यूजर्स को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए 10000 4जी साइट्स भी शुरू की स्थापित कर दी है.

देशभर में कब शुरू होगी 4G सर्विस

जानकारी के लिए बता दें कि BSNL 4G सर्विस अप्रैल 2025 तक शुरू की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में अब तक करीब 1 लाख 4G टावर लगाए जा चुके हैं. सभी को 4G सर्विस के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है, जो अब खत्म हो सकता है.