नई दिल्लीः शहर ही नहीं गांव के लोगों के पास भी बिजनेस करके पैसा कमाने के तमाम अवसर होते हैं. गांव में भी लोग बिजनेस (Business) कर मोटी इनकम कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) देने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से छप्परफाड़ इनकम प्राप्त कर सकते हैं. बिजनेस भी शॉर्ट टर्म (Business Short Term) है, जिसमें पूरे साल की कमाई कर सकते हैं.
सीजनी बिजनेस (Season Business) करने के लिए लोगों को कुछ निवेश करना होगा. यह बिजनेस मात्र 3 महीने का है, जो लखपति बना जाएगा. बिजनेस किसानों (Farmer Business) की खेती से जुड़ा हुआ है. खेती भी पिपरमेंट की है, जो लोगों को तगड़ा फायदा देती है. जब किसान पिपरमेंट की खेती (Peppermint Cultivation) करते तो उसका तेल निकालने के लिए प्लांट पर जाते हैं. इसलिए आप पिपरमेंट का प्लांट (Peppermint Plant) लगा सकते हैं. प्लांट (Plant) लगाकर तीन महीने में कई लाख रुपये की इनकम प्राप्त कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.
जानिए प्लांट से जुड़ी जरूरी बातें
किसान अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए पिपरमेंट की खेती (Peppermint Cultivation) करना उचित समझते हैं. गांव से बाहर अपने खेत में पिपरमेंट का प्लांट लगा (Peppermint Plant) सकते हैं. प्लांट ऐसी जगह लगाएं जहां रास्ता हो, जिससे किसानों को पिपरमेंट लाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. कई लोगों को मानना है कि गांव के पास कम प्लांट रहते हैं, जिससे वे खुद ही यह काम कर रहे हैं.
फसल होने के दो से तीन महीने बाद आराम से तगड़ा मुनाफा कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. किसान भी ज्यादा मुनाफे के मकसद से इस खेती को करना अधिक पसंद करते हैं. इस फसल पर मौसम की ज्यादा मार नहीं रहती है.
सरकार की तरफ से भी की जाती मदद
पिपरमेंट तेल का प्लांट (Peppermint Tel Plant) लगाने के लिए लोगों को ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं होती है. करीब दो लाख रुपये का निवेश करके आपका प्लांट शुरू हो जाता है. इसके लिए आप सरकार से भी सहायता ले सकते हैं. पिपरमेंट तेल प्लांट चलाने के लिए आपको कुछ लोगों को मजदूरी पर रखना पड़ेगा. आपकी फैमिली में ही 5 से 7 लोग हैं तो फिर मजदूर लेने की जरूरत नहीं होगी.
कैसे होगा फायदा?
प्लांट लगाकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. आसपास के किसान प्लांट पर ही अपना पिपरमेंट तेल निकलवाने के लिए लाते हैं. प्लांट मालिक प्रति लीटर के हिसाब से चार्ज लेता है. यह बिजनेस तीन महीने तक चलता है, जिसका फायदा आराम से उठा सकते हैं. प्लांट मालिक आराम से तीन महीने में तीन से चार लाख रुपये की कमाई कर लेते हैं. आप भी शॉर्ट टर्म बिजनेस से लखपति बनना चाहते हैं तो प्लांट का बिजनेस कर सकते हैं.