नई दिल्लीः सेकेंड हैंड मॉडल (second hand model) की गाड़ियों की मांग काफी बढ़ी हुई चल रही है. ग्राहकों का बजट नई कार खरीदने का नहीं तो फिर देर किस बात की. आप Maruti Alto K10 को बहुत ही सस्ते में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. इस गाड़ी के पुराने मॉडल को कौड़ियों के दाम खरीदकर घर ला सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.

Maruti Alto K10 ओनली 1.40 लाख रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं. खरीदारी करने के लिए ग्राहकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. गाड़ी का लुक और माइलेज भी शानदार है. अगर खरीदारी करने में देरी की तो फिर चूक जाएंगे. इससे पहले गाड़ी से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु खबर में नीचे जान लें.

Maruti Alto K10 कौड़ियों के दाम खरीदें

भारत की सड़कों पर तहलका मचा रही Maruti Alto K10 के 12 साल पुराने मॉडल को सेल (old model sell) के मकसद से olx पर लिस्ट किया गया है. बिक्री के लिए लिस्ट की गई गाड़ी अभी तक करीब डेढ़ लाख किमी चली हुई है. कंडीशन भी बढ़िया है. डिजाइन भी ठीक-ठाक रहने के साथ अंदर एसी लगी हुई है.

ग्राहक इस मॉडल को कुल 1.40 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. अभी यह गाड़ी थर्ड ऑनर (Third owner) के पास है. खरीदारी को एक मुश्त पूरी रकम चुकानी पड़ेगी. यहां ग्राहकों के प्लान का फायदा नहीं मिलने जा रहा है. हां इतने जरूरी है कि मालिक से बातचीत करके कुछ कीमत को कम करा सकते हैं. अभी गाड़ी की सीट, इंजन और मीटर एकदम लाजवाब हैं.

Maruti Alto K10 का कितना माइलेज?

लोगों में Maruti Alto K10 की कार खरीदने की काफी उस्तुकता बनी रहने की वजह शानदार माइलेज भी है. जिस गाड़ी को olx पर लिस्ट किया गया है, उसका माइलेज भी 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का दावा किया गया है. यह दावा मालिक द्वारा किया जा रहा है. वैसे नए मॉडल का माइलेज 24 से 25 किलोमीटर तक रहता है.

शोरूम में Maruti Alto K10 की कीमत

मार्केट में अगर आप Maruti Alto K10 खरीदने की सोच रहे हैं तो पूरी कीमत देनी पड़ती है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर ऑन-रोड होने तक 5.96 लाख रुपये तक जाती है. ग्राहक इतना बजट बनाने में नाकाम रहते हैं तो olx ही बढ़िया विकल्प है, जहां से कम कीमत में खरीदकर घर ला सकते हैं.