New Year 2025 Vastu Tips: साल 2025 कि शुरुआत में मात्र कुछ ही दिन शेष रह गए हैँ। ऐसे में कौन सा व्यक्ति ये नहीं चाहेगा कि आने वाला पूरा साल खुशियों से भरा हो और इस साल में किसी भी तरह कि आर्थिक समस्याएं भी न हों। ऐसे में अगर आप भी आर्थिक समस्या को सुधारना चाहते हैँ तो तुलसी का पौधा बहुत ही ज्यादा काम का साबित हो सकता है। तुलसी के पौधे को घर पर लगाने से किसी भी तरह कि कोई आर्थिक समस्या नहीं होगी और आप धनवान भी बने रहेंगे।
ये दिशा मानी जाती है बहुत शुभ
यदि आप घर में सदैव सुख समृद्धि को प्राप्त करना चाहते हैँ तो नए साल में उत्तर दिशा कि ओर तुलसी के पौधे को लगा सकते हैँ। तुलसी के पौधे को लगाने से जातक कि जिंदगी पूर्ण रूप से खुशियों से भर जाएगी।
वहीं, अगर आप धन योग चाहते हैँ, तो नए साल में पूर्व दिशा कि ओर तुलसी जी के पौधे को लगाएं। इस दिशा कि ओर पौधा लगाने से धन कि वृद्धि होगी। साथ ही जीवन में कभी पैसों कि कमी तक नहीं आएगी।
ये रहे तुलसी जी कि पूजा करने के नियम
रोजाना शाम और सुबह तुलसी जी के पास घी के दिये को रोज जलाना चाहिए। साथ ही माँ तुलसी जी सूखे न इसलिए इसकी विधि विधान से पूजा करने कि जरूरत होती है। वहीं, भूल कर भी माँ तुलसी जी पर गंदे हाथ न लगाएं इस बात का भी ध्यान रखें।
भूल कर भी इस दिन न तोड़े तुलसी के पत्ते
खास तौर पर पूर्णिमा और रविवार के खास दिन तुलसी के पत्तों को न तोड़े। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु जी और माँ लक्ष्मी जी बहुत ही ज्यादा क्रोधित हो जाती हैँ। वहीं, जातक पूजा होने के पूर्ण फल कि प्राप्ति से वंचित रहता है।
वहीं, बिना स्नान किए हुए तुलसी जी के पौधे को हाथ लगाना भी बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है। इसलिए बिना स्नान किए इन्हें न छुएं। वहीं, तुलसी जी कि आरती प्रतिदिन करने से भी घर में बरकत होती है और आर्थिक समस्या जैसी विपत्ति दूर हो जाती है।