Namak Ke Upay: घर में यदि नेगेटिविटी शक्तियां हो तो लोगों के काम बनते हुए भी बिगड़ने लगते हैँ। उस घर के लोग काफी ज्यादा बीमार रहने लग जाते हैँ साथ ही घर में आर्थिक समस्याएं भी होने लग जाती हैँ। ऐसे में घर में रखा नमक आपके बहुत काम आ सकता है। ये नमक सारी नेगेटिव शक्तियों को दूर कर देता है। ऐसे में मात्र एक चुटकी नमक व्यक्ति के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर साबित हो सकता है।

खास बात ये है कि नमक को यदि आप इस तरह से इस्तेमाल करेंगे तो न केवल नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाएगी बल्कि जीवन में होने वाले समस्यायों से भी निजात मिलेगा। वहीं, नमक में कई सारे औसीधीय गुण भी पाए जाते हैँ। साथ ही ज्योतिष उपायों में भी नमक के इस्तेमाल को काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। नमक को इस तरीके के इस्तेमाल करने के बारे में आज हम आपको कुछ खास बातें बताने जा रहे हैँ।

नमक के चमत्कारिक टोटके हैँ बहुत काम के

बनते काम खराब हो रहे हैँ तो नमक से जुड़े इन उपायों को जरूर करें। इसके लिए शुभ और शाम नमक में पानी मिला के चारों ओर छिड़कें। दोनों समय सुबह हो या शाम नमक से जुड़े इस उपाय को करें।

यदि सोते समय बुरे सपने आते हैँ तो सोते समय तकिये के नीचे नमक के टुकड़े को रखें। इसे रखने से नींद अच्छी नींद आती है। साथ ही नेगेटिव शक्तियाँ दूर होती हैँ।

यदि काम में बार बार रुकावट आती हैँ तो सोमवार के दिन नमक से जुड़े उपाय करें। इसके लिए पानी में नमक के टुकड़े को डालें और इसे पूरे घर में छिड़के। ऐसा करने से शनि दोष दूर हो जाता है। साथ – साथ माँ लक्ष्मी जी कि कृपा बरसती है।

नमक के टोटके से कुंडली में मौजूद पितृ दोष को दूर किया जा सकता है। इसके लिए घर में तीन समय सुबह, शाम और रात में नमक के टुकड़ो को घर पर रखें।