Vastu Tips: व्यक्ति के ज़ब भी भगवान कुबेर या धन कि देवी माँ लक्ष्मी जी कि कृपा बरसने वाली होती है तो उसके पहले ये कुछ छोटे छोटे संकेत हैँ जो नजर आने लगते हैँ। इन सकेतों को परख यदि धन कि देवी और देवता यानि कि लक्ष्मी जी और कुबेर जी कि विधि विधान से पूजा पाठ किया जाने लगे तो व्यक्ति के घर में धन कि वर्षा होने से कोई नहीं रोक सकता है।

ऐसे में जानिए कि धन कि वर्षा होने से पहले और माँ लक्ष्मी के आने से पहले किस तरह के संकेत नजर आते हैँ:

गौ माता का पधारना

यदि सुबह सुबह उठते ही आप देखते ही गौ माता आपके दरवाजे के पास खड़ी प्रतीक्षा कर रही है तो ऐसे में ये माँ लक्ष्मी कि ओर से एक बड़ा संकेत है कि आप धनवान होने वाले हैँ।

बंदर का छत में आ जाना

वैसे तो बंदर अगर घर कि छत पर आ जाते हैँ तो लोग अक्सर डर के मारे उसे मार मार के भगाना शुरू कर देते हैँ। लेकिन अचानक से बंदर का झुण्ड घर कि छत पर आ जाए तो उसे भगाइये मत ज़ब तक कि वो कुछ नुकसान न कर रहा हो। ये एक शुभ संकेत है कि माँ लक्ष्मी जी घर में विराजमान हैँ।

अकवन का पौधा

आक यानि कि अकवन के फूल के बारे में तो आपने बहुत कुछ सुन ही रखा होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि ये पौधा अगर आपके घर के आस पास उगता है तो ये सबसे बड़ा संकेत है कि आप धनवान बनने वाले हैँ। वहीं अकवन का पौधा इसलिए भी शुभ माना जाता है क्युंकि इसके फूलों को भगवान शिव जी के ऊपर भी चढ़ाया जाता है।

काली चींटीयों का घर में आना

काली चींटी के घर में प्रवेश करने से कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन लोग उन्हें घर के भीतर आना बिलकुल भी शुभ नहीं मानते हैँ। लेकिन क्या आपको पता है कि इनका घर में प्रवेश शुभ होता है। इनके घर में आने का ये संकेट होता है कि माँ लक्ष्मी जी आपके घर में पधार सकती हैँ। इसलिए काली चींटी दिखें तो इनके लिए आटा डाल दें।