नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, जिसके लिए मेगा ऑक्शन (Mega IPL Auction) का आयोजन 24 से 25 नवंबर को किया जाना है. मेगा ऑक्शन इस बार भी सऊदी अरब में होना है, जिसमें कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी नोटों की बारिश कर सकती हैं. सभी टीमों की नजरें अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों पर टिकी हैं, जिनके लिए मोटी बोली लगाती नजर आएंगी.

इस बार सबकी नजरें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर टिकी हुई हैं. सभी सोच रहे हैं कि आईपीएल (IPL) के अगले सीजन में आरसीबी (RCB) की कप्तान कौन करेगा. इसकी वजह कि आरसीबी (RCB) ने विराट कोहली सहित जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पिछले सीजन में कप्तान की भूमिका निभाने वाले फाफ डू प्लेसिस को रिलीज कर दिया है. ऐसे में नया कप्तान घोषित करना एक बड़ा असमंजस बना हुआ है. अब नया कप्तान कौन होगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.

किन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती आरसीबी

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में दांव लगाने के लिए आरसीबी के 83 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं. ऐसी स्थिति में आरसीबी केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और केएल राहुल का नाम शामिल है. आरसीबी के पास वर्तमान में कोई कप्तान नहीं है. ऐसे में आरसीबी के पास कोई कप्तान नहीं है. ऐसे में किस खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया जाएगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

ऋषभ पंत पर भी नजरें

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रिलीज किए गए तूफानी बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत पर इस बार मेगा ऑक्शन में बोली लगनी है. आईपीएल की नीलामी में आरसीबी उनपर बड़ा दावा लगाने की कोशिश करेगी. आरसीबी ऋषभ पंत को लेकर अपना कप्तान भी नियुक्त कर सकती है.

केएल राहुल हो सकते फायदेमंद

आरसीबी नए कप्तान के लिए मोटी रकम खर्च कर सकती है. माना जा रहा है कि केएल राहुल भी आरसीबी के लिए बतौर कप्तान और बल्लेबाज एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. केएल राहुल के लिए आरसीबी मोटी रकम खर्च कर सकती है.

युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स ने इस बार युजवेंद्र चहल को रिलीज कर बड़ा झटका दिया. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज माने जेते हैं. इससे पहले भी वे आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. अगर वे इस फ्रेंचाइजी के लिए जुड़ते हैं तो टीम को फायदा मिल सकता है.

ट्रेंट बोल्ट पर भी लगाया जा सकता दांव

ट्रेंट बोल्ट बड़े गेंद गेंदबाज बन सकते हैं. अब अब वे आईपीएल नीलामी में बिकने के लिए तैयार हैं. आरसीबी के पास बोल्ट के रूप में शानदार अच्छा मौका हो सकते हैं. बोल्ट के आरसीबी में आने से उनकी गेंदबाजी पेनी हो जाएगी.