नई दिल्लीः Mahindra कंपनी की तरफ से भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) को लॉन्च करने की तैयारियां तेजी से चल रही है. मार्केट में जल्द ही अब दो Mahindra की ओर से दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां (Electric Car) लॉन्च होने वाली  हैं, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है. इन गाड़ियों का नाम XEV 9e और BE 6e होगा, जिन्हें लोगों के बीच पसंद किया जा सकता है.

दोनों ही गाड़ियों की रेंज और फीचर्स एकदम शानदार रहेंगे. इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Car) को इनग्लो प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. यह गाड़ी शहरों के लोगों की पहली पसंद बन सकती हैं. उम्मीद है कि इनकी लॉन्चिंग 26 नवंबर को होगी.

BE 6e और XEV 9e गाड़ी की सेफ्टी पर ध्यान

Mahindra की दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Car) की सेफ्टी पर पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है. गाड़ियों में बैटरी की पोजिशन का खास ध्यान रखने का काम किया गया है. दोनों ही एसयूवी (SUV) में बड़ा बूट स्पेस भी शामिल किया किया जा सकता है, जो लोगों के बीच धमाल मचाने का काम करेगा. यह हाई-टेक प्लेटफ़ॉर्म और मल्टी-सेंसरी ड्राइविंग इक्सपीरियंस भी ऑफर करने का काम करता है.

इसके साथ ही सतह ही लॉन्ग रेंज और शानदार सेफ़्टी स्टैंडर्ड से लैस रहेगी, जो ग्राहकों का दिल जीतने का काम करेगी. यह एसयूवीज़ में बेस्ट-इन-क्लास टेक्नोलॉजी और शानदार डिज़ाइन देखने को मिल सकता है. उम्मीद है कि गाड़ी मार्केट में अपनी अलग ही पहचान बनाने का काम कर सकती है.

XEV 9e और BE 6e में मिलेंगे यह फीचर्स

Mahindra की XEV 9e गाड़ी में कुछ अलग ही फीचर्स मिलेंगे, जो ग्राहकों को काफी आकर्षित कर सकते हैं. एक लग्ज़री और प्रीमियम इक्सपीरियंस देने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में धमाल मचाने का काम करेगी. इसमें BE 6e को उसके बोल्ड और हाई परफ़ॉर्मेंस के तौर पर उतारने का काम किया जाएगा, जो हर किसी का दिल जीतने का काम करेगी. Mahindra के मुताबिक, यह दोनों एसयूवीज़ अपनी टेक्नोलॉजी, डिज़ाइन और परफ़ॉर्मेंस के मामले में लोगों को लुभाने का काम कर सकती है.

टीजर ने मचाया गदर

कंपनी की तरफ से अभी गाड़ियों का टीजर जारी किया गया है. इसमें दोनों गाड़ियों के डिजाइन के बारे में बताया गया है. अभी भी डिजाइन एक दम साफ नहीं है. आप देख सकते हैं कि टीजर में इन दोनों को बोल्ड स्टाइलिंग शानदार वील आर्चेस और लाइटिंग एलिमेट्स का बेहतरीन कॉम्बो दिखाने का कामकिया गया है. यह उनकी क्वालिटी का दिखाता है.