मारुति कंपनी अपने कस्टमर्स को अक्सर चौंका देती है। मारुति कंपनी की सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को 4 नवंबर को लॉन्च करने जा रहीं है। इस इलेक्ट्रिक कार का स्पेक प्रोडक्शन वर्शन इटली के मिलान में ग्लोबल डेब्यू करने जा रहा है।

यह इलेक्ट्रिक कार मारुति की पेरेंट्स कंपनी सुजुकी के लिए ग्लोबल तौर पर eVX को हाइलाइट करता है जो की क्योंकि ऐसा माना जाता है कि मेड इन इंडिया EV का मतवपूर्ण हिस्सा यूरोप और जापान को बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार eVX को भारतबके गुजरात के बनाया जाएगा।

मारुति की इलेक्ट्रिक कार eVX एक ग्लोबल प्रोडक्ट है इसीलिए इसको मिलान डेब्यू स्थानीय यूरोपीय और डीलर्स के लिए किया जा रहा है। भारत के लोगों को eVX के प्रोडक्शन स्पेक को देखने के लिए 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का अभी इंतजार करना होगा।

इसका अनावरण 2025 के जनवरी महीने में 17 से 22 तारीख तक होने की संभावना है। इस धांसू इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला सीधे तौर से टाटा कर्व EV से होगा।

मारुति सुजुकी eVX का डिजाइन और बैटरी पैक

इस इलेक्ट्रिक कार में आपको कॉन्सेप्ट कार से कुछ अलग देखने को मिल सकता है जिसमें आपको पीछे की तरह पूरी चौड़ाई को कवर कने ले लिए होरिजेंटल LED लाइट बार देखने को मिल सकता है।

इसमें आपको हाइ माउंटेड स्टॉप लैंप, शॉर्क दिन एंटीना और एक अलग सा स्लॉव टैरिस मिलने की संभावना जताई जा रही है। इस कार की एक्सटीरियर में आपको रैक्ट फ्रंट विंडशील्ड मिल जाता है साथ ही इसमें आपको 17 इंच का एलॉय व्हील भी मिलने की उम्मीद है।

कैसी रहेगा बैटरी पैक और रेंज

इस इलेक्ट्रिक कार में आपको सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स सेटअप उपलब्ध होंगे। इस इलेक्ट्रिक कार को को यूरोप और जापान के लिए कंपनी रिजर्व कर सकती है। मारुति सुजुकी eVX को 60 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है।

जो कि लगभग 500 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है। जब इसकी टेस्टिंग की जा रही थी तब इसकी कुछ फोटोज में दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील्स और साथ ही डुअल स्क्रीन लेआउट का जबरदस्त ऑप्शन दिया गया है।