नई दिल्लीः CNG कार खरीदकर आप पेट्रोल-डीजल की महंगाई से बच जाएंगे. भारत में कई CNG मॉडल गर्दा मचा रहे हैं. देश की बड़ी ऑटो कंपनी Maruti Suzuki की शानदार Alto K10 को लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. Maruti Alto K10 CNG मॉडल को खरीदकर आप आराम से घर ला सकते हैं. धनतरेस और दिवाली पर वैसे भी इस मॉडल को काफी पसंद किया जा रहा है.

भारत में Maruti Alto K10 CNG गाड़ी का सबसे अधिक माइलेज है, जिसकी खरीदारी को लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. CNG मॉडल की कीमत पेट्रोल-डीजल की तुलना के मुताबिक थोड़ी ज्यादा जरूर है. इसके अलावा Maruti Suzuki Celerio CNG मॉडल को भी आप खरीद सकते हैं, जिसका माइलेज एकदम जबरदस्त है. इन दोनों मॉडल की कीमत आप नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

Maruti Alto K10 CNG से जुड़ी जरूरी बातें

Maruti Alto K10 CNG मॉडल की खरीदारी करना चाहते हैं तो बढ़िया ऑप्शन है, जो किसी वरदान की तरह साबित हो सकता है. कॉम्पैक्ट साइज़ की वजह से इसे ड्राइव में काफी मजा आएगा. इतना ही नहीं हैवी ट्रैफिक में भी इस CNG कार को आसानी ने निकालने का काम किया जा सकता है. गाड़ी में 1.0L का पेट्रोल इंजन शामिल किया जाएगा. CNG का भी ऑप्शन इसमें शामिल रहता है. CNG मोड में यह गाड़ी 33.85 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देने का काम करती है. सेफ्टी के मामले में यह कार काफी जबरदस्त है. इसकी एक्स-शो रूम कीमत 5.96 लाख से शुरू होती है. इसकी खरीदारी कर मौके का फायदा उठा सकते हैं, जो मौका हाथ से ना जाने दें.

Maruti Suzuki Celerio CNG मॉडल भी मचा रहा धमाल

Maruti Suzuki Celerio CNG मॉडल भी लोगों के बीच काफी अच्छा विकल्प बनकर उभर रहा है. बढ़िया माइलेज के लिए आप इसे भी खरीदने का काम कर सकते हैं. Celerio CNG एक प्रीमियम हैचबैक गाड़ी के के रूप में धमाल मचा रही है. इस CNG कॉम्पैक्ट साइज़ हेवी ट्रैफिक में निकलने में काफी आसानी रहती है.

गाड़ी में 1.0L का पेट्रोल इंजन भी शामिल रहता है. इंजन सिटी और भी बढ़िया परफॉरमेंस देने का काम करता है. इसके साथ ही CNG मोड पर यह गाड़ी 34.43 प्रति किलोग्राम का माइलेज देने का काम करती है. Celerio CNG की एक्स-शो रूम कीमत 6.73 लाख रुपये से शुरू है.