Success Story of IAS Pallavi Verma : UPSC परीक्षा को पास करना हर किसी का सपना होता है लेकिन कम लोग ही पास कर पाते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी होती है और पुरे दिन पढ़ाई करनी होती है। कुछ कैंडिडेट इस परीक्षा को पहले ही प्रयास में क्रैक कर लेते हैं लेकिन बहुत से कई अटेम्प देने के बाद भी इसे क्लियर नहीं कर पाते। IAS पल्लवी वर्मा ने सातवीं अटेम्प में UPSC क्लियर की हैं। वह यूपीएससी में 6 बार परीक्षा दें लेकिन वो असफल रहीं। उन्होंने अपनी मेहनत को जारी रखा। यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को लगातार पढ़ाई में ध्यान देने की जरूरत होती है। हमें अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सही स्ट्रेटजी और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। आइये इस आर्टिकल में Success Story of IAS Pallavi Verma के बारे में जानते हैं।

 IAS Pallavi Verma Biography

पल्लवी वर्मा का जन्म इंदौर में हुआ और वहीं से उनकी स्कूली शिक्षा भी पूरी हुई। वह अपने परिवार की पहली बेटी हैं जो यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए गयीं। पल्लवी ने बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की हैं। उसके बाद वह चेन्नई चली गईं और एक एमएनसी कंपनी में सॉफ्टवेयर टेस्टर के रूप में जॉब करने लगीं। पल्लवी 10 से 11 महीने एमएनसी कंपनी में जॉब करने के बाद वह 2013 सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गयीं। पल्लवी जब UPSC परीक्षा की तैयारी कर रही थीं तब उनकी मां कैंसर से जूझ रही थीं। ऐसे मुश्किल समय में भी पल्लवी अपने माँ का ख्याल रखते हुए अपनी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी कर रही थीं।

Success Story of IAS Pallavi Verma
Success Story of IAS Pallavi Verma

Success Story of IAS Pallavi Verma

पल्लवी वर्मा ने यूपीएससी परीक्षा के 6 अटेम्प दिए लेकिन वे असफल रहीं। उन्होंने 2013 से लेकर 2020 वर्ष तक इस परीक्षा को दीं। वो प्रीलिम्स या फिर इंटरव्यू में बार-बार फेल हो जाती थीं। उनको रिश्तेदारों के ताने भी सुनने पड़ते थे। तो भी वह हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य पर अडिग रहीं। पल्लवी ने अपने सातवें अटेम्प में 2020 में यूपीएससी परीक्षा को क्वालीफाई कर लिया। वह 340 वीं रैंक हासिल की थीं और IAS बन गयीं। उन्होंने सातवें अटेम्प्ट देने से पहले अपनी कमजोरीयों को सुधार और अपनी सही स्ट्रेटजी बनाई। वह पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी भी जाने लगीं। पल्लवी अब आज के कैंडिडेट के लिए एक प्रेरणा बन गयी हैं।