Renault Duster एक समय भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर SUV थी। इसके शानदार लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन 2022 में बदलते समय की वजह से कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया। दो साल बाद Renault अपनी इस फेमस SUV को नए रूप में वापस लाने की तैयारी कर रही है। इस बार कंपनी Duster के अपडेटेड वर्जन 7-सीटर ऑप्शन के साथ आएगा जिसका नाम Renault Bigster होगा।

Renault Bigster का डिजाइन

नई Renault Bigster का डिजाइन पहले से बड़ा और आकर्षक होगा। जहां Duster 5-सीटर थी वहीं Bigster को 7-सीटर के रूप में पेश किया जाएगा। इसका व्हीलबेस भी लंबा होगा जिससे अंदर बैठने वालों को ज्यादा जगह मिलेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह SUV करीब 4.6 मीटर लंबी होगी, जो इसे डस्टर से लगभग 300 mm ज्यादा बड़ी बनाती है।

Bigster की टक्कर भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar, Mahindra XUV700 और Tata Safari जैसी कारों से होगी। खास बात यह है कि इसका प्लेटफॉर्म CMF-B पर आधारित है जो Duster के साथ कई एलिमेंट्स शेयर करता है।

Read More – 10वीं पास युवा शुरू कर सकते हैं 50 हजार रुपये महिना कमाने वाला बिजनेस

Read More – फेस्टिवल सीज़न में लॉन्च हुई Maruti Grand Vitara की नई Dominion Edition, जानें नए फीचर्स

Renault Bigster के फीचर्स

इस नई Renault Bigster का इंटीरियर भी Duster के मुकाबले काफी बेहतर और शानदार होगा। इसमें नया डैशबोर्ड और मॉडर्न फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा यह SUV 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में मौजूद होगी। यानी अगर आप एक बड़ी फैमिली के लिए SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

Renault Bigster के इंजन

नई Renault Bigster में आपको दो इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं – 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल। हालांकि भारतीय बाजार में कौन सा इंजन पेश किया जाएगा इस पर अभी कुछ साफ नहीं है। Bigster को 4×2 और 4×4 ड्राइविंग ऑप्शन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है जिससे यह हर तरह के रास्तों पर बेहतर परफॉर्म करेगी।

Bigster में Duster की तरह कई ड्राइविंग मोड्स दिए जाएंगे, जैसे Auto, Snow, Mud/Sand, Off Road और Eco। ये मोड्स अलग-अलग कंडीशन में आपको बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देंगे।

Renault Bigster की लॉन्च डेट

अब बात करते है Renault Bigster के लॉन्च डेट की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक यह SUV 2025 की दूसरी हाफ में भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है। इसकी कीमत और बाकी डिटेल्स लॉन्च के करीब ही सामने आएंगी। लेकिन इतना तय है कि Renault Bigster अपनी दमदार डिजाइन, पावरफुल इंजन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ भारतीय SUV बाजार में एक बार फिर धूम मचाने वाली है।

Read More – Bollywood News: मेरे बैंक में सिर्फ 2500 रुपए थे… जब एक्टर ने एक्टिंग छोड़ की खेती, नहीं हुए सफल, इंडस्ट्री में की वापसी

Read More – मार्केट में दबदबा बनाने आयी TVS की दमदार बाइक, धांसू फीचर्स के साथ मिलता है पावरफुल इंजन

Renault Bigster भारतीय बाजार में Renault की एक बड़ी वापसी होगी। इसका बड़ा और स्टाइलिश लुक, पावरफुल इंजन और 7-सीटर ऑप्शन इसे लोगों के बीच खास जगह बनाएंगे। अगर आप एक बड़ी फैमिली के लिए SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो Bigster एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। अब बस इंतजार है 2025 की दूसरी हाफ का है जब यह शानदार SUV भारतीय सड़कों पर दिखाई देगी।

फीचर डिटेल्स
लंबाई लगभग 4.6 मीटर
सीटिंग ऑप्शन 6-सीटर और 7-सीटर
इंजन विकल्प 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल
ड्राइविंग मोड्स ऑटो, स्नो, मड/सैंड, ऑफ रोड, इको
प्लेटफॉर्म CMF-B प्लेटफॉर्म
लॉन्च 2025 की दूसरी हाफ
कॉम्पिटिशन Hyundai Alcazar, Mahindra XUV700, Tata Safari