Kharmas 2025: हिन्दू धर्म के पुराने यानि कि पौराणिक धर्म ग्रंथों में इस बात का जिक्र किया गया है कि खरमास अच्छा समय बिलकुल भी नहीं है। वहीं, हिन्दू धर्म के पंचांग के मुताबिक मानें तो वर्ष में दो बार खरमास आते हैँ। इन दोनों में खरमास में शुभ और मांगलिक कार्यों को करने कि पूर्ण रूप कि मनाही होती है।
बताते चलें कि सर्दियों के मौसम में इस बार खरमास कि शुरूआत 15 दिसंबर को हुई थी, ज़ब सूरज यानि कि सूर्या देव ने बृहस्पति जी कि राशि धनु में प्रवेश किया। अप वे अपनी राशि एक बार फिर से बदल कर 14 जनवरी को धनु से मक़र राशि कि ओर प्रस्थान करने वाले हैँ। वहीं, धर्मिक कार्य करने पर जीवन में अशुभता फैलती जाती है।
ये रहीं जनवरी 2025 कि शुभ तिथियां
यदि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मानें तो जनवरी 2025 के महीने में तक़रीबन 10 से लेकर के 12 शुभ तिथियां उपलब्ध होने जा रही हैँ। ये रहीं शुभ तिथियां 16 जनवरी, 17 जनवरी, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 27 और अंत में 26 जनवरी। अपने इच्छा अनुसार इन्हीं तिथियों में आप अपनी इच्छानुसार किसी भी तरह के शुभ कार्यों को कर सकते हैँ। जैसे कि शादी फंक्शन, मुंडन, छेदन, वहीं, नए बिजनेस कि भी शुरूआत कर सकते आएगा।
कर सकते हैँ दूरस्थ सफर भी
दरअसल, कहा जाता है कि ज़ब भी खरमास ज़ब तक लगे हुए होते हैँ, तब भी कहीं भी दूर कि यात्रा नहीं करनी चाहिए क्युंकि ये बहुत ही ज्यादा अशुभ माना जाता है। वहीं, ऐसा करने से वास्तु दोष भी लग सकता है। पर ऊपर बताए गए निम्नलिखित जगहों में घूम फिर सकते हैँ और खुशहाली से जीवन व्यतीत कर सकते हैँ।