नई दिल्लीः उत्तर भारत (North India) के इलाकों में अब घना कोहरा छाए रहने के साथ सर्दी का स्तर भी काफी बढ़ता जा रहा है. लोगों का अब सर्दी से सामना शुरू हो गया है. सुबह और शाम तमाम हिस्सों में घना कोहरा (Fog) छाया होने से वाहनों चालकों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. कोहरा का आलम यह है कि कई जगह तो विजिबिलिटी (Visibility) जीरो पहुंच गई है, जहां लोग काफी परेशा हो रहे है.
दिल्ली एनसीआर में सुबह भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे वाहन चालकों को इंडीकेटर और लाइट जलाकर असड़कों पर चलना पड़ा. दक्षिण भारत (South India) के कई हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल रही है, जिससे जगह-जगह जलजमाव हो गया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना भी जताई है.
FOG/ SMOG CONDITIONS DURING LAST 24-Hours OVER DELHI:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 18, 2024
FOG/SMOG FORECAST for 18-19th Nov 2024:#fog #fogalert #weatherupdate #weatherforecast #IMDWeatherUpdate #DelhiNCR #palam #safdarjung #Airport #IGI@DGCAIndia @AAI_Official @RailMinIndia @NHAI_Official @moesgoi @DDNewslive… pic.twitter.com/UHkhGNoINY
हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कई जगह घना कोहरा जिंदगी की रफ्तार रोकता नजर आएगा. प्रदेश के बिलासपुर के जलाशय क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा (Fog) छाए रहने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके साथ ही बल्ह घाटी में देर रात और तड़के सुबह के समय घना कोहरा (Fog) छाए रहने की चेतावनी जारी कर दी है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (18.11.2024)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 18, 2024
YouTube : https://t.co/LJBy8gw2wM
Facebook : https://t.co/Ix7JneAPrE#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain #IMDWeatherUpdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/e7vO9RLqBN
अगले दिन बुधवार को भी कई स्थानों पर घना कोहरे (Fog) के आगोश की संभावना जताई है जगहों पर कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही 21 तारीख को हिमाचल के कई इलाकों घने कोहरे की आशंका को देखथे हुए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी जारी कर दिया है. 23 अक्टूबर को हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में कोहरा (Fog) छाया रहेगा. मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. चंडीगढ़ में भी 23 नवंबर को घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
Rainfall Warning : 22th and 23th November 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 18, 2024
वर्षा की चेतावनी : 22th और 23th नवंबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #andaman #nicobar@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts @Andaman_Admin pic.twitter.com/EceYcZW8Xt
इन हिस्सों में झमाझम बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुातबिक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई गई है. यहां बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी कर दिया गया है. 22 और 23 नवंबर को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में तेज बारिश (Rain) होने की संभावना जताई गई है. यहां बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई गई है.