नई दिल्लीः देश के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा (Fog) छाया हुआ है, जिससे द्रश्यता पूरी तरह कम हो गई. राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाके तो पूरी तरह से कोहरे (Fog)के आगोश में हैं. सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है. वाहन चालक इंडीकेटर जलाकर ही सड़कों पर अपनी यात्रा करना सही समझ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में सर्दी पड़ने से अब लोगों ने गर्मी कपड़ों का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. इसके अलावा पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall) भी देखने को मिल रही है. उधर, दक्षिण भारत की बात करें तो जगह-जगह बारिश (Rain) का दौर जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने कई इलाकों में तेज बारिश (Rain) होने की संभावना है. इतना ही नहीं कई स्थानों पर बर्फबारी होने की भी उम्मीद जताई है.
इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
आईएमडी (Imd) के अनुसार, भारत और हिमालय की तराई के हिस्सों में घना कोहरा (Fog) छाए रहने की संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही पंजाब के कई इलाकों में हरियाणा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 18 नवंबर तक घना कोहरा (Fog) छाया रह सकता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश से लेकर सिक्किम तक 19 नवंबर तक घना कोहरा (Fog) छाए रहने की उम्मीद जताई गई है. दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड का स्तर भी काफी बढ़ गया है.
बर्फबारी भी जारी
IMD की मानें तो जम्मू कश्मीर और लद्दाख तक एक ताजा पश्चिम विक्षोभ बने रहने की संभावना है. इसी वजह से अधिक ऊंचे पहाड़ों पर बंपर बर्फबारी (Snowfall) की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश (Rain) और भारी बर्फबारी होने की उम्मीद जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ के हटने और बर्फबारी और बारिश (Rain) देखने को मिल सकती है. 21 नवंबर तक मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है. उतरी और उत्तरी पश्चिमी हवाएं तेज रफ्तार से चलने की संभावना है.
यहां होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में बादलों की गरज के सात बारिश (Rain) होने की संभावना है. इन क्षेत्रों में उत्तर पूर्वी मानसून का दौर जारी रहने की संभावना है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश (Rain) देखने को मिल सकती है. महाराष्ट्र और गुजरात के इलाकों में भी बारिश (Rain) की संभावना है. यहां तापमान सामान्य बना रहने की संभावना है. दिन का औसत तापमान 30°C तक बने रहने की उम्मीद है.