नई दिल्लीः अगर आपकी फैमिली में किसी युवा ने उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा (uttar pradesh police constable bharti exam) का पेपर दिया है तो फिर अब गुड न्यूज मिलने वाली है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPBPB) की तरफ से अब सिपाही परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. माना जा रहा है बोर्ड की तरफ से इसी सप्ताह रिजल्ट जारी किया जा सकता है, जो अभ्यर्थियों के लिए किसी गुड न्यूज की तरह होगी.

यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा का रिजल्ट (up police constable exam result) चेक करने के अभ्यर्थियों को परेशान नहीं होने पड़ेगा. अभ्यर्थी आराम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. रिजल्ट ससंबंधित बातें जानने के लिए आपको हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ना होगा.

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती से जुड़े जरूरी बातें

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (uppbpb) से जुड़े सूत्रों की मानें तो कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है. अंकों को अब ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है. इसका मतलब साफ है कि रिजल्ट दो चार के भीतर ही जारी किया जा सकता है. हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है. बोर्ड की तरफ से रिलज्ट जारी होते ही आप आराम से रिजल्ट परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक करने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

इस भर्ती की परीक्षा 67 जिलों के 1174 परीक्षा केद्रों पर संपन्न कराई गई थी. चाक चौबंद प्रबंध के बीच इस बार परीक्षा में काफी पारदर्शिता देखने को मिली. पेपर आउट करने की साजिश करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी गई.

कैसे चेक करें रिजल्ट परिणाम?

अभ्यर्थियों को सबसे पहले UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की जरूरत होगी.
इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर जाकर UPPBPB UP Police Constable Result 2024 लिंक पर क्लिक करने का काम कर सकते हैं.
फिर रिजल्ट का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर दिखेगा.
इसके बाद नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव करने की जरूरत होगी.
फिर अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने का काम कर सकते हैं.
यहां आपका नाम लिस्ट में दिख रहा है तो अभ्यर्थी पास मानें जाएंगे.