नई दिल्ली: Maruti Alto K10 को आप फाइनेंस प्लान पर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. इस गाड़ी के फीचर्स भी एकदम बढ़िया है. इतना ही नहीं Maruti Alto K10 को माइलेज और अच्छे लुक के लिए याद किया जाता है. आराम से यह फैमिली कार (Faimly Car) मानी जाती है. गाड़ी को ग्राहक कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की डाउन पेमेंट (Down Payment) पर खरीद सकते हैं.

अगर आपने Maruti Alto K10 की खरीदारी का अवसर हाथ से निकाला तो फिर मौका चूक जाएंगे. जरूरी है कि आप समय रहते चमचमाते वेरिएंट की खरीदारी कर लें. गाड़ी की डिटेल जानने के लिए नीचे तक खबर विस्तार से पढ़ लें.

छूट पर भी खरीदें

Maruti Alto K10 गाड़ी को नवंबर महीने पर तगड़े डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इसके CNG वेरिएंट पर ग्राहकों को 40,000 रुपये की मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट पर करीब 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, गाड़ी को EMI ऑफर पर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं.

हर महीना देनी होगी EMI

राजधानी दिल्ली शोरूम से खीरीदने पर Maruti Alto K10 की ऑन-रोड कीमत 4,37,000 रुपये तक है. ग्राहकों को शोरूम में फाइनेंस प्लान के तहत 1,20,000 रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी. इसके बाद लगातार चार साल तक हर महीना 8,000 रुपये की EMI भरनी होगी. ग्राहकों को गाड़ी खरीदने पर बढ़िया ऑफर मिल रहा है.

Maruti Alto K10 के फीचर्स

Maruti Alto K10 के फीचर्स भी एकदम लाजवाब हैं. कंपनी ने 1.0 लीटर 3 सिलेंडर वाला इंजन जोड़ा है. यह इंजन 66 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने का काम करता है. गाड़ी को 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया है. गाड़ी में CNG भी विकल्प भी मिल जाता है. गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट करीब 25KM प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है. इसके CNG वेरिएंट का माइलेज 33किमी तक निर्धारित है.

मारुति के कई वेरिएंट मचा रहे धमाल

Maruti Alto K10 के अलावा भी कंपनी के कई वेरिएंट ऐसे हैं जो सड़कों पर धमाल मचाने का काम करते हैं. इसमें Swift, dzire, wagonr और alto 800 जैसे मॉडल शामिल हैं. इन सभी वेरिएंट को मध्यम परिवारों की पहली पसंद माना जाता है.