Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई सारी बातें बताई गई हैँ जिनके बारे में यदि आप जान लेते हैँ तो जीवन में आने वाली कई समस्याएं लगभग जड़ से खत्म हो जाती हैँ। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि वास्तु के अनुसार कौन सी ऐसी जगह है जहाँ बताया गया है कि घर में इस ओर भूल कर भी कूड़ा कबाड़ नहीं रखना चाहिए, वरना कई तरह कि दिक्क़तें और समस्याएं बढ़ सकती हैँ।

ये तो आप भी जानते ही होंगे कि वास्तु दोष जिस भी घर में लग जाता है उस ओर कई तरह कि दिक्क़तें और परेशानियां होना शुरू हो जाती हैँ। लेकिन कुछ ऐसे टिप्स होते हैँ, जिन्हें यदि आप अपनाते हैँ तो कई तरह के वास्तु दोष आसानी से दूर हो सकते हैँ। ऐसे में आज हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैँ।

कूड़ा कचड़े को न रखें इस ओर

घर के उत्तर – पूर्व दिशा कि ओर कभी भी कूड़ा कचड़ा को इक्क्ठा न होने दें, क्युंकि ये अशुभता का प्रतीक होते हैँ। वहीं, इस ओर कभी भी कोई हैवी चीज न रखें। क्युंकि वास्तु दोष का शिकार भी हो सकते हैँ। वहीं, कई तरह के रोग और बीमारियां भी बढ़ सकती हैँ।

वास्तु के अनुसार ये होनी चाहिए शयन कि दिशा

वास्तु के मुताबिक मानें तो जो लोग दक्षिण दिशा कि ओर मुख करके सोते हैँ उन्हें जीवन में कई सारी समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैँ। इसलिए भूल कर भी दक्षिण कि ओर मुख करके नहीं सोना चाहिए। अपनी इच्छानुसार उत्तर या पूर्व दिशा कि ओर सो सकते हैँ, क्युंकि ये दिशा शुभ होती है। साथ ही इस दिशा कि ओर मुँह करके सोने से माँ लक्ष्मी जी कि कृपा प्राप्त होती है।

ये होनी चाहिए शौचालय कि दिशा

ज़ब भी शौचालय बनाने जा रहे हों तो घर कि उचित दिशा हमेशा पश्चिम या दक्षिण दिशा ही होनी चाहिए, क्युंकि यदि इस दिशा में वाशरूम है तो कभी भी वास्तु दोष नहीं लगता है। वहीं, इस बात का भी ध्यान रखें कि भूलकर भी उत्तर दिशा कि ओर वाशरूम नहीं बनवाना चाहिए। नहीं तो आर्थिक दिक्क़तें बढ़ सकती हैँ और व्यक्ति धीरे धीरे कंगाल होता जाता है।