Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में सुखी जीवन जीने के बारे में एक नहीं बल्कि कई सारे नियम और कानूनों के बारे में बताया गया है। ऐसे में क्या आपको ये पता है कि ज़ब भी कुछ पर्सनल आइटम्स को खरीदें तो भी हमेशा वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखना चाहिए। कहा जाता है कि कुछ चीजें ऐसी होती हैँ जिन्हें अगर एक दूसरे से शेयर किया जाता है तो आप वास्तु दोष का शिकार हो सकते हैँ। वहीं वास्तु दोष का शिकार भी हो सकते हैँ। ऐसे में हम आपको बताते हैँ कौन – कौन सी ऐसी पर्सनल चीजें हैँ जिन्हें आपको किसी और से शेयर करने से बचना चाहिए।

वास्तु के मुताबिक कभी भी किसी से शेयर न करें ये पर्सनल चीजें

फुटवियर

यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो कभी भी किसी और से अपने फुटवियर को शेयर नहीं करना चाहिए न ही पहनना चाहिए। मान्यता है कि अगर फुटवियर किसी और का पहन लेते हैँ तो आर्थिक तंगी का सामना आपको करना पड़ सकता है। वहीं, पर्सनल लाइफ भी आपको खराब हो सकती है। इसके अलावा इन्फेक्शन जैसी समस्या का शिकार भी हो सकते हैँ। इसलिए भूल कर भी किसी से भी अपने फुटवियर को किसी से शेयर न करें।

हेयर प्रोडक्ट्स

वास्तु शास्त्र कभी भी अपने हेयर केयर प्रोडक्ट्स को किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए। कंघी, हेयर ब्रश ये सारी चीजें ऐसी हैँ जिन्हें अगर आप शेयर करते हैँ तो न केवल वास्तु के अनुसार नुकसान हो सकता है बल्कि आपके पूरे बाल भी टूट सकते हैँ और बालों से जुड़े इन्फेक्शन का शिकार भी हो सकते हैँ। इसलिए न ही ये किसी और को न दें न ही किसी को दें।

कपड़े

आपने भी देखा होगा कि रिश्तेदार या भाई बहनों के संग कपड़े शेयर करके पहन लेते हैँ लेकिन वास्तु के मुताबिक ये काफी ज्यादा नुकसान दायक होता है। इस खास बात का ध्यान दें कि अपने कपड़ों को भूल कर भी शेयर न करें। वहीं, शादी के कपड़े भी किराये में लेकर भूल कर न पहनें।

ज्वेलरी

यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो हाथो कि कलाई या घड़ी, अंगूठी या एंगेजमेंट रिंग को भी भूल कर भी किसी और से शेयर न करें। क्युंकि जीवन में इसका उल्टा प्रभाव आपको देखने को मिल सकता है।