Delhi Police Challan: राजधानी दिल्ली में आप वाहन चला रहे हैं तो प्लीज सभी नियमों का पालन कर लें, क्योंकि सरकार की तरफ से अब एक बड़ा बदलाव किया गया है. बदलाव भी ऐसा कि लापरवाह वाहन चालकों (Vehicle driver) की खैर नहीं होने वाली है. दरअसल, पहले दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस (traffic police) को ही वाहन चेकिंग के दौरान चालान काटने का अधिकार था, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
अब लोकल पुलिस (local police) भी चौराहे पर खड़े होकर लापरवाह वाहन चालकों को रोकेगी और नियमों की धज्जियां उड़ाने पर चालान तक काटेगी. दिल्ली पुलिस (delhi police) को यह अधिकार दे दिया गया है, जिससे लापरवाह वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ना तय मानी जा रही हैं.
लोकल पुलिस (local police) के साथ पीसीआर वैन (pcr van) भी आपका चालान काट सकती है. नियमों में बदलाव करने के पीछे की वजह बढ़ते प्रदूषण को कम करना है, क्योंकि कुछ लोग बैन वाहनों को भी चलाते नजर आते हैं.
दिल्ली पुलिस करेगी चालान
स्थानीय पुलिस भी अब वाहन चालकों की चेकिंग कर सकेगी. दिल्ली की हवा काफी जहरीली होती जा रही है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भयंकर तौर पर काफी बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए दिल्ली में ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान 4 (GRAP 4) लागू कर दिया गया है. प्रशासन ने दिल्ली में नियमों को काफी सख्त बना दिया है.
ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान 4 यानी ग्रैप 4 के नियमों का कोई भी वाहन चालक उल्लंघन करता है तो ट्रैफिक पुलिस बल्कि और पीसीआर बैन भी चालान कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस का यह बड़ा कदम माना जा रहा है. पीसीआर वैन और स्थानीय पुलिस को चालान मशीनें भी वितरित कर दी गई हैं. यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की अब खैर नहीं होगी.
राजधानी में किन चीजों पर लगी रोक
जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी ग्रेट 4 के अंतर्गत दिल्ली में पाबंदियां लागू की गई हैं. इसके कुल 8 नियम रहते हैं. सबसे पहले तो ट्र्रकों के प्रवेश पर रोक लगी रहती है. सिर्फ जरूरी चीज और सर्विस देने वाले ही ट्रक सड़कों पर नजर आते हैं.
इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट गतिविधियों पर भी पूरी तरह से रोक रहती है. स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे, फ्लाई ओवर ब्रिज और पाइपलाइन जैसे कंस्ट्रक्शन जैसे काम भी पूरी तरह से बंद रहते हैं. अगर यह काम करता कोई पकड़ा गया तो फिर पूरी तरह से चालान काटा जाएगा.