नई दिल्लीः देश के बड़े बैंकों में शुमार भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) की ओर से कई शानदार स्कीम चल रही हैं. एसबीआई की अमृत कलश योजना (Amrit Kalash Yojana) (एफडी) में पैसा जमा करके अमीर बन सकते हैं. बैंक की 400 दिनों की खास अधि वाली यह एफडी योजना (FD Yojana) काफी लोकप्रिय मानी जाती है. बैंक ने भई इस योजना से जुड़ने की समय-सीमा में कई बार इजाफा कर दिया है.

इस योजना में निवेश करके छप्परफाड़ रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. अमृत कलश योजना (Amrit Kalash Yojana) में ग्राहकों को बंपर ब्याज मिलेगा, जो मौका हाथ से बिल्कुल ना जाने दें. सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) को भी इस योजना में शानदार ब्याज का लाभ मिल रहा है.

इसमें आराम से 2 करोड़ रुपये तक की राशि का निवेश कर सकते हैं. अमृत कलश योजना (Amrit Kalash Yojana) में एफडी में अमीर बनना चाहते हैं तो निवेश कर हाथ से अवसर ना जाने दें. नीचे आर्टिकल में ध्यान से नीचे जान सकते हैं.

जानिए कितना मिलेगा ब्याज?

एसबीआई (sbi) की अमृत कलश योजना (Amrit Kalash Yojana) में लोगों को तगड़ा फायदा मिल रहा है. आम ग्राहकों को इस योजना में 7.10 प्रतिशत का ब्याज मिल रा है. सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) को 7.60 ब्याज का लाभ मिल रहा है. अमृत कलश योजना में मैक्सिमम 2 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.

सीनियर सिटीजंस एफडी (Senior Citizens df) में एक लाख रुपये का निवेश करेत हैं तो मैच्योरिटी 400 दिन के बाद आराम से 108358 रुपये मिल जाएंगे. इसके अलावा पांच लाख रुपये के निवेश कर 541792 रुपये का लाभ मिल जाएगा. सीनियर सिटीजंस के लिए लिए तो यह स्कीम वरदान है.

आम ग्राहकों को कितना मिलेगा फायदा?

एसबीआई की अमृत कलश योजना में 7.0 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. स्कीम में एक लाख रुपये 400 दिन का निवेश करते है तो मैच्योरिटी पर 107806.76 रुपये का फायदा मिल जाएगा. आम ग्राहक 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 400दिन बाद 539033.80 रुपये का रिटर्न मिल जाएगा.

योजना में कैसे करें निवेश?

सरकार की इस स्कीम में निवेश करना भी बेहद आसान है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाना होगा और आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे आवश्यक दस्तावेज़ लेकर जाना होगा. शाखा में आपको अमृत कलश स्कीम का एक फॉर्म मिलेगा, जिसे भरने और जमा करने के बाद आपका खाता तुरंत खुल जाएगा.