नई दिल्लीः Tata Curvv गाड़ी खरीदने के लिए आपको और भी इंतजार करना पड़ सकता है. इसकी वजह की गाड़ी की डिलीवरी अभी शुरू नहीं होने वाली है. हालांकि, ग्राहक खरीदने का मन बना रहे हैं तो बुकिंग का काम पहले ही कर सकते हैं. दरअसल, इस गाड़ी को Electric और फ्यूल अवतार में लॉन्च करने का काम किया था, जिससे उत्साह देखने को मिला है.

वैसे मौजूदा समय में Tata Curvv पावरट्रेन के आधार पर 90 दिन से भी अधिक का वेटिंग समय चल रहा है. सितंबर से इसमें अभी तक एक महीने की बढ़ोतरी हो चुकी है. हालांकि, कंपनी ने SUV गाड़ी की करीब 8000 से अधिक यूनिट्स शोरूम में भेजने का काम किया था.

इस महीने में Tata Curvv EV के वेटिंग पीरियड पर जानें

ऑटोकार की खबरों के अनुसार, कंपनी के डीलरों से मिली जानकारी के अनुसार, Curvv EV के सभी वेरिएंट का वेटिंग पीरियड अभी चार सप्ताह यानी एक महीना तक तय है. अधिकतर टाटा आउटलेट्स पर Curvv EV की बहुत ज्यादा डिलीवरी की जा चुकी है. Curvv EV दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आ रही है, जिसे खरीदने को मारामारी हो सकती है.

Curvv EV में काफी शानदार फीचर्स जुड़े हुए हैं. इसमें क्रिएटिव, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड+ को जोड़ना का काम किया गया, जो हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है. गाड़ी के दोनों वेरिएंट में फ्रंट एक्सल पर 167hp की इलेक्ट्रिक मोटर भी जोड़ी गई है. इसकी सहायता से गाड़ी 8.6 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की उड़ान भर लेती है. कुछ दावों की मानें तो यह गाड़ी 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार आराम से पकड़ सकती है.

Tata Curvv डीजल पर कितना प्रतिरक्षा अवधि

Tata Curvv के डीजल वेरिएंट पर भी वेटिंग पीरियड चल रहा है, जहां ग्राहको को काफी इंतजार करना पड़ रहा है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो मैनुअल गियरबॉक्स वाले एंट्री-लेवल कर्व स्मार्ट डीजल का वेटिंग पीरियड दो महीने से कुछ ज्यादा हो गया है. एक महीने से थोड़े अधिक समय में डिलीवर करने का काम किया कजा सकता है.

इसके साथ ही Curvv डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 2 महीने है.वहीं, पेट्रोल वेरिएंट का वेटिंग वेरिएंट लगभग तीन महीने चल रहा है.मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े मॉडल दो महीने से पहले भी डिलीवर करने का काम किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर

जानकारी के लिए बता दें कि ऑटोकार के मुताबिक गाड़ियों पर वेटिंग पीरियड शहरों के हिसाब से अलग-अलग होने की संभावना है, यहक स्टॉक की मौजूदगी पर अधीन करता है. वेटिंग पीरियड के सटीक आंकड़े के लिए अपने स्थानीय डीलर से बातचीत करनी होगी.