Success Story of IPS Aditi Upadhyay : देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा सिविल सर्विस की परीक्षा है जिसे प्रत्येक वर्ष उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं है कुछ अभ्यर्थी तो अपनी लाखों की नौकरी छोड़ इस परीक्षा की तैयारी करते हैं और कुछ अभ्यर्थी को तो भयंकर बीमारी हुई रहती है तो भी वह इस परीक्षा की तैयारी करने में लग जाते हैं।

हर साल 10 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी सिविल सर्विस की परीक्षा देते हैं। यूपीएससी परीक्षा को पास करके आईएएस, आईपीएस आईएफएस जैसे अधिकारी की पद मिलती है, इसलिए कैंडिडेट इस परीक्षा को पास करने के लिए पुरे जी जान से तैयारी करते हैं। ऐसे ही एक कैंडिडेट ने अपनी लाखों की नौकरी छोड़ इस परीक्षा की तैयारी करने लगीं और आज वह आईपीएस अधिकारी बन गई हैं। उन अभ्यर्थी का नाम डॉ.अदिति उपाध्याय है। उनके नाम के आगे डॉक्टर इसलिए लगा है क्योंकि यह BHU IMS से बैचलर इन डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल कर डॉक्टर बन गयीं। आइये इस आर्टिकल में Success Story of IPS Aditi Upadhyay के बारे में जानते हैं।

Success Story of IPS Aditi Upadhyay : पढ़ाई करने के बाद बन गयीं डॉक्टर 

अदिति उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई काशी से ही हुई। अदिति का सपना डॉक्टर बनने का था। उन्होंने मेडिकल एंड डेंटल में अपना कैरियर बनाने का सोचा। इसके लिए उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की आईएमएस की बीडीएस कोर्स में एडमिशन लिया। फिर उसके बाद वह डॉक्टर बन गई और उनका सपना पूरा हो गया। लेकिन उनको बचपन से ही उनके दादाजी द्वारा यूपीएससी परीक्षा तैयारी करने का मोटिवेशन मिला। वह अस्पताल में हो रही असुविधाओं को हमेशा देखती थीं। इसलिए उन्होंने सिविल सर्विस में अपना कैरियर बनाने का फैसला किया।

Success Story of IPS Aditi Upadhyay : डॉक्टर के बाद बनीं IPS

अदिति ने डॉक्टरी की रिस्पांसिबिलिटी निभाते हुए UPSC तैयारी करनी शुरु कर दी। इस परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने किसी कोचिंग को नहीं ज्वाइन किया। वह दिन में अपनी डॉक्टरी की रिस्पांसिबिलिटी निभाती थीं और रात में UPSC परीक्षा की ऑनलाइन माध्यम से तैयारी करती थीं। अदिति यूपीएससी मेंस परीक्षा में सफल हो गईं और उसके बाद वह अपनी डॉक्टरी छोड़कर इंटरव्यू की तैयारी करनी शुरू कर दीं। उसके बाद वह यूपीएससी परीक्षा में सेलेक्ट हो गईं और इसमें उनकी रैंक 127 वीं थी फिर वह IPS अधिकारी बन गयीं। आईपीएस अदिति उपाध्याय यूपीएससी इंटरव्यू में शामिल होने से पहले हनुमान चालीसा पढ़ी थीं।