Success Story of IAS Himanshu Kausik : देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा है जिसे पास करके लोग आईएएस, आईपीएस और आईएफएस जैसे अधिकारी बनते हैं। इस परीक्षा को बस वही लोग पास कर पाते हैं जो अपनी पढ़ाई लिखाई में काफी मेहनत करते हैं।
बहुत कम ही अभ्यर्थी UPSC सिविल सर्विस परीक्षा को पहले ही प्रयास में कर पाते हैं। ऐसे ही एक इंजीनियर अभ्यर्थी ने UPSC परीक्षा को पहले ही प्रयास में क्वालीफाई कर लिया है। इनका नाम हिमांशु कौशिक है। इन्होने UPSC परीक्षा को पहले ही प्रयास में क्वालीफाई कर लिए हैं। हिमांशु कौशिक अब IAS अधिकारी बन गये हैं। इन्होने भी काफी कठिन संघर्षों का सामना किया हुआ है। हिमांशु पढ़ाई लिखाई में होशियार नहीं थे लेकिन फिर भी इन्होने अपनी मेहनत के दम पर UPSC परीक्षा में सफल हुए हैं। आइये इस कॉन्टेंट Success Story of IAS Himanshu Kausik के बारे में जानते हैं।
IAS Himanshu Kausik Biography
हिमांशु कौशिक दिल्ली के रहने वाले हैं। उनके पिता इंजीनियर हैं और उनकी माता संस्कृत विषय की शिक्षिका हैं। हिमांशु की शुरुआती शिक्षा दिल्ली से ही हुई है। हिमांशु पढ़ाई में काफी कमजोर थे और उनकी बीटेक में 65% मार्क्स हैं। अपने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद हिमांशु का एडमिशन गाजियाबाद की एक इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ। लेकिन वो बीटेक में दो बार बैक हो गए। हिमांशु 3 साल तक एक कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी किए थे। हिमांशु ने आईएएस अधिकारी बनने की ठान ली थी। यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी। फिर उनको लोगों का सपोर्ट भी नहीं मिला। उन्होंने बहुत सारी परेशानियों का सामना किया और फिर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए एक कोचिंग ज्वाइन कर ली।
Success Story of IAS Himanshu Kausik
साल 2017 में हिमांशु ने अपने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा क्वालीफाई कर लिए। उन्होंने 77वीं रैंक हासिल की। उनकी सफलता को देख हर किसी की आंखें खुली ही रह गईं। हिमांशु ने अपनी मेहनत और कोचिंग की गाइडिंग के बल पर इस परीक्षा को पास किया है। उनका मानना है की उम्मीदवार जो भी करें अपने दब पर करें दूसरों पर निर्भर न रहें।