Success Story of IAS Adiya Srivastava : साल 2023 में देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी परीक्षा को एक अभ्यर्थी चौथी रैंक प्राप्त कर टॉप किया है और उस अभ्यर्थी का नाम IAS आदित्य श्रीवास्तव है।
आदित्य इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक किये हुए हैं। उन्होंने इससे पहले भी UPSC की परीक्षा दी थी जिसमें उनका चयन IPS के पद में हुआ था और उनकी रैंक 216 वीं आई थी। आदित्य इससे पहले 15 महीने तक कॉरपोरेट वर्ल्ड में जॉब किया करते थे। वह क्रिकेट के भी शौकीन थे। आदित्य ने अपने चौथे प्रयास में UPSC परीक्षा को क्रैक कर लिया। वह अब IAS बन चुके हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत की, अपनी टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखा और उनकी पॉजिटिव मानसिकता भी रही। आइये आगे इस आर्टिकल में Success Story of IAS Adiya Srivastava के बारे में जानते हैं।
IAS Adiya Srivastava Biography
आदित्य लखनऊ के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम अजय श्रीवास्तव है, वह सेंट्रल ऑडिट डिपार्मेंट में ऑडिट ऑफिसर हैं। उनकी माता आभा श्रीवास्तव एक हाउस वाइफ हैं। उनकी एक छोटी बहन भी है, वह भी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहीं हैं। आदित्य की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के सीएमएस अलीगंज से पूरी हुई है। उन्होंने हायर स्टडीज में IIT कानपुर से बीटेक की पढ़ाई की है और एमटेक की पढ़ाई भी IIT कानपुर से ही हुई है। आदित्य बेंगलुरु में मल्टीनेशनल कंपनी में भी लगभग डेढ़ साल तक जॉब किए हैं। आदित्य का सपना कुछ और ही था, वह एक IAS अधिकारी बनना चाहते थे।
Success Story of IAS Adiya Srivastava
आदित्य 15 महीने तक कॉरपोरेट वर्ल्ड में जॉब किए हैं और इसके बाद उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी। साल 2022 में आदित्य का चयन आईपीएस के लिए हुआ था, उनकी रैंक 236वीं आई थी। आदित्य प्रीवियस ईयर के पेपर को सॉल्व किया करते थे और इसी के बेस पर उन्होंने प्रिलिम्स और मेंस दोनों परीक्षा की तैयारी की। वह सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं।