Sarkari Naukari : ITBP SI Constable Recruitment 2024 की आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू कर दी गयी है। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के लिए 500 से भी अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। 14 दिसंबर आवेदन करने की लास्ट डेट है।

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स की ओर से सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के लिए कुल 526 पदों भर्तियां की जानी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 दिसंबर तक ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbppolice.nic.in पर ऑनलाइन मध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका मिला रहा। आइये आगे ITBP SI Constable Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया और इससे संबंधित जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।

ITBP SI Constable Recruitment 2024 Vacancy Details : रिक्ति विवरण

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस बॉर्डर में सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार) के लिए 92 पद (72 पुरुष और 14 महिला), कांस्टेबल (दूरसंचार) के लिए 51 पद (44 पुरुष और 7 महिला) और हेड कांस्टेबल (दूरसंचार) के लिए 383 पद (325 पुरुष और 58 महिला) शामिल हैं। कुल 526 पदों में से दस % भूतपूर्व सैनिकों (ESM) आरक्षित हैं।

ITBP SI Constable Recruitment 2024 Educational Qualification : शैक्षणिक योग्यता

एसआई के पदों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी बीटेक या एमसीए की डिग्री होनी जरूरी है। साथ ही हेड कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं की मार्कशीट के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की भी डिग्री होनी अनिवार्य है। वहीं कांस्टेबल पदों के लिए कैंडिडेट के पास दसवीं की मार्कशीट होनी जरूरी है। शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन को देखें।

ITBP SI Constable Recruitment 2024 Age Limit : आयु सीमा

कांस्टेबल पद में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए और हेड कांस्टेबल के पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को चेक करें।

ITBP SI Constable Recruitment 2024 Application Fee : आवेदन शुल्क

एसआई के पदों में आवेदन करने के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क रखी गयी है। साथ ही हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों में आवेदन करने के लिए ₹100 आवेदक शुल्क निर्धारित है। इसके अलावा महिलाओं, भूतपूर्व सैनिकों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। आवेदन शुल्क से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

ITBP SI Constable Recruitment 2024 Application Process : आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप की हेल्प से ITBP SI Constable Recruitment 2024 में आवेदन कर सकते हैं।

1- सबसे पहले अभ्यर्थी को ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा।

2- फिर होम पेज पर दिए गए ITBP SI Constable Recruitment 2024 अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।

3- उसके बाद आप अपना विवरण दर्ज करें और अपने आवेदन फार्म को भरें।

4- फिर मांगी गई डॉक्यूमेंट अपलोड करें और अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

5- उसके बाद आप अपने आवेदन फार्म को चेक करके फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

ITBP SI Constable Recruitment 2024 Selection Process : चयन प्रक्रिया

इंडो – तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षण और लिखित परीक्षा के जरिए होगा। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हो जाएंगे उनको चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आईटीबीपी की ऑफिसियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in को विजिट कर सकते हैं।

Official Website : Click Here