नई दिल्लीः पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तरफ से अब कुछ ऐसी स्कीम चलाई जा रही हैं जो मोटी इनकम का जरिया बनी हुई हैं. अगर आप हर महीना ठीक-ठाक कमाई चाहते हैं तो फिर पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम से जुड़ सकते हैं. इस स्कीम का नाम कुछ और नहीं मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) है. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की यह स्कीम एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है. जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह होगी.
यह योजना रिटायरमेंट के बाद पैसे की दिक्कत से बचाने और सेविंग को सुरक्षित रखने का बढ़िया तरीका है. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) से जुड़ने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों को समझन होगा, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. स्कीम से जुड़ी जरूरी बातों को जानने के लिए नीचे तक खबर ध्यान से पढ़नी होगी.
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) पैसा सुरक्षित रखने का बढ़िया जरिया है. इस स्कीम में कई तरह के फायदे निवेशकों को मिल रहे हैं, जो मौका हाथ से ना जाने दें.
न्यूनतम जमा: 1000(1000 के मल्टीपल में. इसके अलावा आप अधिकम निवेश 9 लाख (सिंगल खाते) या 15 लाख रुपये संयुक्त खाते में कर सकते हैं. इसकी समय सीमा 5 साल पहल से ही तय है. अधिक तीन वयस्कों तक के ज्वाइंट अकाउंट खुल जाएगा. अभिभावक नाबालिगों या मानसिक रूप से अक्षम व्यक्तिोयों के लकिए 10 वर्ष से अधिक उम्र के नाबालिग अपने नाम पर.
कैसे कैलकुलेट करें. मंथली इनकम=जमा गुणा ब्याज दर भाग 12
उदाहरण के तौर पर समझें
5 लाख रुपये पर मंथली पेंशन 3083 रुपये पेंशन मिलेगी. इसके अलावा अगर आप 9 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो मंथली 5,550 रुयपे की पेंशन का फायदा दिया जाएगा. इसके साथ ही 15 लाख रुपये के निवेश पर 9,250 रुपये की पेंशन का लाभ दिया जाना तय माना जा रहा है.
सबसे खास बात कि मंथली पेंशन इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) में कुल 1,000 रुपये में अकाउंट ओपन कराया जा सकता है. एक शख्स सभी अकाउंट में जमा 9 लाख रुयपे से अधिक नहीं कर सकता है. अगर ज्वाइंट खाता है तो अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.