नई दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार (modi government) की तरफ से अब जल्द ही किसानों के लिए खजाने का पिटारा खुलने वाला है. सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की किस्त जारी कर सकती है, जिसका फायदा बड़ी संख्या में कृषकों को मिलने वाला है. 1 फरवरी को पेश होने वाली पूर्ण बजट में किसानों को 19वीं किस्त (19th installment) की रकम जारी की जा सकती है. इसका फायदा करीब 12 करोड़ किसानों को होना संभव माना जा रहा है.

हालांकि, सरकार की तरफ से आधिकारिक रूप से किस्त राशि करने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. किस्त का फायदा उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने सभी नियमों के अनुसार काम पूरे करवा रखे हैं. अगर आपने सभी काम नहीं करवाए तो फिर किस्त की राशि अटक जाएगी, जिससे दिक्कतें सामने आएंगी.

किसान जल्द करवाएं यह जरूरी काम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो पहले ई-केवाईसी (e-kyc) और भू-सत्यापन का काम करवा लें. यह काम आपने नहीं करवाए तो फिर किस्त का पैसा बीच में लटक जाएगा. ई-केवाईसी (e-kyc) की प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए पास में स्थित जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं. ई-केवाईसी कराने पर आपको एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा.

सरकार यह काम अभी फ्री में करवा रही है. वैसे भी मोदी सरकार ने किसानों को आर्थिक उन्नति व प्रगति देने के मकसद से शुरू किया है. आपको किस्त का फायदा नहीं मिलता तो तुरंत योजना से नाम रजिस्टर्ड करवा सकते हैं, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

कैसे चे करें किस्त का पैसा?

आपके खाते में किस्त का पैसा आया या नहीं, यह आराम से चेक कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद होम पेज पर ‘लाभार्थी स्थिति’ (Beneficiary Status) विकल्प पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
फिर अपना आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
इसके बाद ‘डेटा प्राप्त करें’ (Get Data) बटन पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी.
फिर आपकी किस्त का स्टेटस स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.