PF Withdrawal Rules: कई बार कर्मचारियों को पैसों की कमी के चलते काम अटक जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अगर प्राइवेट कंपनी में जॉब (private company job) करते हुए आपका पीएफ कट रहा है तो चिंता ना करें. पीएफ का पैसा विपरित परिस्थितियों में ही काम आता है, जिस मौके का फायदा आराम से उठा सकते हैं.

पीएफ खाताधारक (pf account holders) आराम से कुछ जरूरी वजहों के चलते अपना पैसा निकाल सकते हैं. पैसे निकालने के लिए कर्मचारियों को किसी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. घर बैठकर आराम से यह राशि निकालनी होगी. बस कुछ स्टेप को आप नीचे जान लें. हम ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका बताने जा रहे हैं जहां अपनी राशि निकाल सकते हैं.

पीएफ का पैसा किन कारणों से निकासी कर सकते?

कर्मचारी स्वयं की या बच्चे की शादी के लिए पीएफ की राशि निकाल सकते हैं.
इसके अलावा मकान खरीदने के लिए राशि के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
चिकित्सा संबंधी जरूरतों को पूरा करने के मकसद से यह राशि निकाल सकते हैं.
मकान का रिनोवेशन, होम लोन का पैसा देने के लिए पीएफ की राशि निकाल सकते हैं.
अधिकांश निकासी के लिए ईपीएफओ सदस्य को न्यूनतम पांच या सात वर्षों के लिए ईपीएफ सदस्य होना जरूरी है.

पैसे निकालने का ऑनलाइन तरीका

कर्मचारी को सबसे पहले EPFO पोर्टल पर जकर लॉग इन करना होगा.
इसके बाद ऑनलाइन सर्विसेज़ पर जाना होगा और ‘क्लेम’ चुनने की जरूरत होगी.
फिर बैंक अकाउंट वैरिफ़ाई करें और ‘Proceed for Online Claim’ पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी.
इसके बाद पीएफ़ एडवांस फ़ॉर्म 19 या आंशिक निकासी के लिए फ़ॉर्म 31 चुनना होगा.
फिर पीएफ़ अकाउंट चुनें और पैसा निकालने की वजह, कितना पैसा निकालना है, और पूरा एड्रेस भरना होगा.
इसके बाद चेक या पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करने की जरूरत होगी.
इसके बाद आधार से वेरिफ़ाई कराना होगा.
फिर क्लेम प्रोसेस के बाद, यह एम्प्लॉयर के पास अप्रूवल के लिए माना जाएगा.

जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारियों के ईपीएफ खाते में पीएफ की रकम जमा की जाती है. यह खाता ईपीएफओ की तरफ से ओपन कराया जाता है. इसमें कर्मचारी और कंपनी का बराबर जमा होता है.