नई दिल्लीः उत्तर से लेकर दक्षिणी भारत की सड़कों पर आपने Maruti Swift गाड़ी को खूब फर्राटे मारते देखा होगा. गांव और शहरों के लोगों की पसंद बनी हुई Maruti Swift की खरीदारी को लोगों में काफी उत्साह बना रहता है. क्या आपको पता है कि Maruti कंपनी Swift गाड़ी पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट (Discount) नवंबर 2024 में दिया जा रहा है.

कंपनी ने अपनी बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से यह छूट देने का काम किया है. गाड़ी की खरीदारी करने पर आप कुल 84,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस वेरिएंट को शानदार माइलेज और गजब लुक के लिए जाना जाता है. ग्राहकों ने खरीदारी में देरी की तो फिर डिस्काउंट के ऑफर से वंचित रह सकते हैं.

Swift पेट्रोल-ऑटोमैटिक (ZXI & ZXI Plus) पर छूट

Maruti Swift का पेट्रोल वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो 84,000 रुपये की छूट पर घर ला सकते हैं. इसमें ग्राहकों को शोरूम से ही 500000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा एडिशनल डिस्काउंट 19,000 रुपये, एक्सचेंज बोनस 15000 रुपये दिया जा रहा है. इस हिसाब से आप 84,000 कम में खरीद कर सकते हैं.

Maruti Swift पेट्रोल-ऑटोमैटिक (VXI & VXI (O))

Maruti Swift VXI मॉडल पर भी 59,000 रुपये की छूट मिल रही है. इसमें ग्राहकों के कैश डिस्काउंट 25,000, एडिशनल डिस्काउंट 19,000, फेस्टिव डिस्काउंट 5000 रुपये दिया जा रहा है. ग्राहक नवंबर महीने में ही इसकी खरीदारी का फायदा उठा सकते हैं.

Swift ZXI Plus भी सस्ते में खरीदें

शोरूम से Swift ZXI Plus वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो 79,000 रुपये सस्ते में घर ला सकते हैं. इसमें ग्राहकों को कैश डिस्काउंट 45,000 रुपये, एडिशनल डिस्काउंट 19,000 रुपये और एक्सेचंज बोनस 15,000 रुपये दिया जा रहा है.

गाड़ी की कीमत कितनी?

Maruti Swift को शोरूम से खरीदने पर आपको 6.49 लाख रुपये से अधिकतम 9.59 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. यह एक्स शोरूम कीमत है. ऑन-रोड होने पर टॉप मॉडल की कीमत काफी हो जाएगी.

माइलेज कितना?

Maruti Swift गाड़ी का माइलेज भी एकदम गजब है. इसके पेट्रोल मैनुअल के माइलेज की बात करें तो 24 किमी प्रति लीटर है. Swift पेट्रोल AMT का माइलेज 25.75 किमी प्रति लीटर दिया गया है. इस गाड़ी को शानदार माइलेज के लिए बहुत ही पसंद किया जाता है.