Kitchen Vastu: आज के समय में कौन ऐसा व्यक्ति होगा जो अमीर यानि कि धनवान नहीं बनना चाहता होगा। अमीर बनने के लिए वे दिन रात मेहनत तक करता है लेकिन फिर भी कई बार व्यक्ति असफल हो जाते हैँ जिसके पीछे का कारण नहीं पता होता है और ऐसे में वे हार मान जाते हैँ। बस इस तरह कि स्थिति न हो इसके लिए वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। वहीं, वास्तु शास्त्र बहुत ही ज्यादा काम आते हैँ।

ऐसे में आज हम आपको आर्थिक तंगी से निजात दिलाने के लिए एक बहुत ही ज्यादा सरल उपाय के बारे में बताने जा रहे हैँ, जिस उपाय से बड़े ही आसानी से करोड़पति बन सकते हैँ। बल्कि खास बात ये है कि इस उपाय को करोड़ पति भी अपनाते हैँ। जिस कारण से उनकी तिजोरी भी सदैव भरी रहती है।

वहीं, यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो आपके रसोई घर से कभी भी हल्दी खाली नहीं होनी चाहिए। रसोई घर में सदैव ही हल्दी होनी चाहिए। क्युंकि सनातन धर्म के हिसाब से देखें तो हल्दी को बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। साथ ही हल्दी कि पूजा भी कि जाती है। उसे भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।

इसके अलावा नए घर में जाने से पहले अपने रसोई घर में हमेशा स्वास्तिक के चिन्ह को जरूर बनाना चाहिए। ये स्वास्तिक का निशान हल्दी से बना हुआ होना चाहिए। ऐसा करने से पहले कभी भी घर में आर्थिक तंगी नहीं झेलनी पड़ेगी।

साथ ही वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र खास तौर पर किया भी गया है कि हल्दी को खत्म होने से पहले मंगवा लेना अच्छा और शुभ भी होता है। क्युंकि हल्दी का डिब्बा अगर भरा हुआ रहता है तो घर में धन कि वर्षा होना तय माना जाता है।

हल्दी शुभता और शुभ कर्मो का प्रतीक भी मानी जाती है लेकिन इस बात को याद रखें कि इसके घर में टिके रहने से आर्थिक समस्या कभी भी नहीं आती है।

साथ ही साथ ये नकारात्मकता को भी पूरी तरह से खत्म कर देता है। इसलिए हल्दी का उपयोग अपने घर में करना चाहिए। साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखें ये किचन में हमेशा मौजूद रहे।