नई दिल्लीः Maruti Suzuki ने कमाल करते हुए New Dzire को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. गाड़ी को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिलना तय है. Maruti Suzuki Dzire के LXI, VXI, ZXI और ZXI Plus सहित चार वेरिएंट में उतारा गया है. Maruti Suzuki की तरफ से इस गाड़ी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये रखी गई है.

इस गाड़ी के मॉडल की कीमत 9.69 लाख रुपये तक तय की गई है. Dzire Petrol ऑटोमैटिक पावरट्रेन डिजायर बेस मॉडल को छोड़कर सभी वेरिएंट में किया गया है. गाड़ी के CNG वेरिएंट का माइलेज 33km/kg तक होगा. गाड़ी को मात्र 11,000 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर बुक कर सकते हैं.

Maruti Suzuki Dzire के सेफ्टी फीचर्स

टूटी-फूटी सड़कों पर धमाल मचाने को पेश की गई Maruti Suzuki Dzire में कुछ ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है. Dzire Car को फीचर्स से काफी सुरक्षित बना गया है. ग्लोबल NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है। Maruti Dzire पहली गाड़ी ऐसी बनी जिसे 5-स्टार रेटिंग मिली, तभी से सब इसकी लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे थे. 5 स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग भी प्राप्त की है. ग्राहक इसे तमाम शर्तों के साथ खरीद सकेंगे. गाड़ी ऑन-बोर्ड सेफ्टी इक्विपमेंट में कुल 6 एयरबैग भी जोड़ने का काम किया गया है.

यह खूबियां बनाएंगी आकर्षक

Maruti Suzuki Dzire में कुछ ऐसी डिवाइस जोड़ी गई हैं, जो काफी आकर्षक बना रही हैं, कार में 9 इंच का एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी जोड़ना गया है. यह Apple CarPlay और Android Auto दोनों को सपोर्ट करने का काम करेगा.

डिजायर CNG का माइलेज कितना होगा?

Maruti Suzuki Dzire CNG मॉडल का माइलेज भी एकदम शानदार है, जिसे लोगों में खूब लाइक किया जा सकता है. इसें 5700rpm पर 70PS की पावर और 4300rpm पर 102Nm का टॉर्क जनरेट करने का काम करेगा. गाड़ी में पावरट्रेन के साथ Dzire 33.73 किमी प्रति किग्रा मिलेगा. इसे कंपनी की तरफ से प्रमाणित किया गया है.

Maruti Suzuki Dzire की कीमत

मार्केट में लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki Dzire की मिनिमम कीमत 679,000 रुपये है. इसके  अलग-अलग वेरिएंट की कीमत 10,14,000 रुपये तक निर्धारित की गई है.  आप इसकी समय रहते बुकिंग कर सकते हैं.