UPPSC Exam Candidates Protest: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का प्रयागराज एक बार फिर छात्रों के विरोध प्रदर्शन (Protest) का अखाड़ा बनता जा रहा है. यहां अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्नन कर रहे हैं. अब प्रयागराज में यूपीपीएससी परीक्षा (UPPSC Exam) को एक पाली में कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को पीसीएस प्री 2024 आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन के फैसले के विरोध में प्रतियोगी अभ्यार्थियों प्रदर्शन (Protest) करते हुए पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी.
पुलिस ने छात्रों को काबू में करने के लिए लाठियां भांज दी. इसके साथ ही छात्रों और पुलिकर्मियों में झड़प भी देखने को मिली. पुलिस द्वारा छात्रों पर किए गए लाठी चार्ज का यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yafav) ने विरोध किया. इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार (UP Government) को आड़े हाथ लिया.
आयोग के दफ्तर में घुसे छात्र
सोमवार को प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया. गुस्साए अभ्यर्थी बैरिकेंड्स तोड़ते हुए आयोग के कार्यालय में घुस गए. वहां, पहले ही से ही तैनात पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज कर दिया. इसके बाद भी अभ्यर्थी पीछे नहीं हटे. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि जब तक आयोग उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में परीक्षा कराने का आश्वासन नहीं देता, तब तक प्रदर्शन प्रदर्शन जारी रहेगा.
जानकारी के लिए बता दें कि आयोग की तरफ से पीसीएस प्री 2024 परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को तय है. आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तय मानी जा रही है. अलग-अलग शिफ्ट में होने वाली परीक्षा को लेकर ही छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
प्रयागराज में यूपी पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को आड़े हाथ लिया है. अखिलेश यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि,युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है.
इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जो जब मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी. आगे उन्होंने लिखा कि हम फिर दोहराते हैं, नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं. हम युवाओं के साथ हैं.