Mole Astrology: शरीर में तिल होना बहुत ही ज्यादा आम बात है। हर एक व्यक्ति के शरीर में कहीं न कहीं तो तिल अवश्य होता ही है। खास बात ये है कि इनका शेप भी अलग अलग होता है। कई तिल तो बड़े होते हैँ तो कई बहुत ज्यादा छोटे शेप में। पर क्या आप जानते हैँ कि आपके बॉडी में मौजूद इन तिलों का आपकी किस्मत से भी काफी ज्यादा गहरा नाता होता है। यदि सामुद्रीक शास्त्र के अनुसार मानें तो हर एक तिल कुछ न कुछ बयां जरूर कर रहा था।
वहीं, बॉडी के इन पार्ट्स में तिल है, तो ये दर्शाता है कि आप बहुत ही ज्यादातर भाग्यवान हैँ। साथ ही लक्ष्मी माँ भी आपके ऊपर मेहेरबान हैँ। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि शरीर के इन हिस्सों में तिल होने का मतलब क्या होता है:
माथे के दाहिने ओर तिल का होना
यदि किसी व्यक्ति के माथे के दाहिने ओर तिल है तो इसका मतलब ये है कि आपके ऊपर सदैव लक्ष्मी माँ कि कृपा बनी रहेगी। साथ ही जीवन में आपको कभी भी पैसों कि कमी नहीं होगी। साथ ही ऐसे लोग मेहनत करके काफी बड़ा मुकाम हासिल करने में सक्षम होंगे। साथ ही अपने परिवार के संग भी ये लोग खड़े रहेंगे।
गालों के दाहिने ओर तिल का होना
शास्त्रों के अनुसार मानें तो अगर किसी व्यक्ति के दाहिने ओर तिल है तो ये काफी ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इन लोगों को कभी भी पैसों कि कमी नहीं होती है और ज़ब भी इन्हें जरूरत होती है तो माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद सदैव प्राप्त होता है। साथ ही जिन व्यक्ति के दाहिने गाल पर तिल होता है वे अपने जीवन साथी कि जरूरतों को अवश्य पूरी करते हैँ।
दाहिनी भुज में तिल का होना
अगर आपके दाहिनी भुजाओं में तिल है तो जीवन में आपको कभी भी पैसों कि कमी नहीं होगी। साथ ही ये लोग अपने जीवन में भी काफी ज्यादा सम्मान हासिल करेंगे। शुरुआत में तो इन्हें थोड़ा मेहनत करना पड़ सकता है, लेकिन बाद में ये अपने बल से सब कुछ हासिल करने में सक्षम होंगे।
दाहिनी हथेली में तिल
यदि आपके दाहिनी हथेली कि ओर तिल है तो ये भी काफी ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है। आपको जीवन भर सफलता हासिल होगी और साथ ही जिस भी फील्ड में जगह बनानी है वो मुकाम हासिल करेंगे।
सीने के बीचे में तिल का होना
यदि किसी व्यक्ति के सीने के बीचो बेर्च तिल होता है तो ऐसे व्यक्ति को काफी ज्यादा लकी मानी जाता है। कहा जाता है कि ऐसे व्यक्तियों पर माँ लक्ष्मी संग धन के देवता कुबेर जी विराज मान हैँ। ऐसे लोगों का जीवन सुखद व्यतीत होता है और इन्हें कभी भी धन कि कमी का सामना भी नहीं करना पड़ता है।