नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Boreder Gavaskar Trophy) खेल रही है दूसरी ओर भारत में आईपीएल (IPL) की चर्चा भी तेजी से चल रही है. क्या आपको पता है कि आईपीएल (ipl) के पहले ही मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बड़ा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या अपना आईपीएल सीजन 2025 (IPL Season 2025) का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे. यह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए किसी बड़े झटके की तरह होगा.
अब सवाल उठ रहा है कि आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का अगला कप्तान कौन होगा? दरअसल, हार्दिक पांड्या के पहले मैच ना खेलने की वजह बीसीसीआई (bcci) द्वारा लगाई गई पाबंदी है.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नहीं खेलने पर फिर क्या रोहित शर्मा को एख बार फिर कप्तानी दी जा सकती है. लेकिन यह कप्तान एक ही मैच के लिए बनाया जाएगा. रोहित शर्मा ने यह जिम्मेदारी नहीं संभाली तो फिर कैप्टन के रोल में कौन नजर आएगा.
हार्दिक पांड्या पर क्यों लगाया गया बैन?
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 2025 (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन तो हो चुका है, जिसमें कई खिलाड़ियों को मोटी बोली लगाकर खरीदा गया है. इस बार काफी खिलाड़ी इधर से उधर चले गए हैं. आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले ही हार्दिक पांड्या (hardik pandya) अगले सीजन का अपना पहला मैच नहीं खेल सकेंगे. उनपर स्लो ओवर रेट के चलते बैन लगाया गया है.
उनकी कप्तानी में तीन बार स्लो ओवर रेट की गलती हुई, जिसके बाद बीसीसीआई (bcci) ने जुर्माने के साथ एक मैच का बैन लगाया था. वहीं, बीते सीजन के आखिरी मैच में यह बैन लगाने का फैसला लिया गया था. इसलिए टीम से उन्हें बाहर रहना होगा.
पहले मैच में कौन होगा टीम का कप्तान?
जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अगले सीजन के लिए भी हार्दिक पांड्या (hardik pandya) को ही स्थाई कप्तान चुना गया है. ऐसे में जब वे पहला मैच नहीं खेल पाएंगे तो किस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जाएगी? कप्तानी के रूप में मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के पास विकल्प की कमी नहीं रहने वाली है. रोहित शर्मा से लेकर सूर्य कुमार यादव और जसप्रीत बुमराह तक यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा को भी पहले मैच के लिए कप्तान घोषित किया जा सकता है. कुछ जानकारों की मानें तो रोहित शर्मा टीम एक मैच के लिए टीम की कप्तानी मुश्किल ले पाएंगे. ऐसी स्थिति में फिर सूर्य कुमार यादव को कप्तानी दी जा सकती है. वे सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया के भी नियमित कप्तान हैं.