नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का चौथा मुकाबला मेलबर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 86 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए. आज का दिन विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बुरी खबर लेकर आया.

मैदान पर सैम कोंस्टास को कंधा मराने के चलते आईसीसी (ICC) ने उनपर बड़ी कार्रवाई कर करते हुए भारी भरकम जुर्माना लग दिया. कंधा मारने के चलते विराट कोहली पर आईसीसी (ICC) ने मैच का फीसदी जुर्माना लगा डाला. इसके साथ ही उनको एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया. दरअसल, मैच के दौरान सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच मैदान पर तनाव की स्थिति देखने को मिली थी. आईसीसी की तरफ से कंडक्ट के आर्टिकल 2.12 के तहत विराट कोहली को यह सजा देने का काम किया गया है.

आईसीसी ने विराट कोहली को माना गुनहगार

क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो आईसीसी (ICC) ने मेलबर्न मैदान पर हुई गहमागहमी के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को ही गुनहगार माना है. आर्टिकल 2.12 के अनुसार, क्रिकेट में अनुचित तरीके से किसी भी खिलाड़ी और अंपायर को गुस्से में छूना गैरकानूनी है. जानबूझकर ऐसा करने पर कानून में कार्रवाई का प्रावधान है. सैम कोंस्टास ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली और कोंस्टास के बीच 10वें ओवर में यह घटना हुई है.

रवि शास्त्री ने भी विराट कोहली के रवैये का विरोध किया

विराट कोहली (Virat Kohli) की इस हरकत पर पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी उनकी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि यह हरकत काफी बेकार थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कोहली की इस हरकत को गलत करार दिया. उन्होंने कहा कि विराट एक पूरी पिच पर अपनी दाईं तरफ चलकर आए और सैम कोंस्टास को उकसाने का काम किया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए आफत बने बुमराह

चौथे मैच के पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों के लिए आफत बनकर टूटे. उन्होंने 21 ओवर में 75 रन लुटाए और तीन विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला.