Vastu Tips: ज़ब भी पुराने घर से नए घर का निर्माण कराते हैँ तो अक्सर खुदाई का कार्य करवाना ही पड़ता है। खुदाई करवाते समय कई बार ईंट, पत्थर, मूर्ति साथ में कई सारी चीजें भी निकल के आ जाती हैँ।
वास्तु शास्त्र के अनुसार खुदाई के समय भूमि से निकलने वाली इन चीजों को एक खास तरह का महत्व दे रखा गया है। इन चीजों का विशेष तरह का महत्व भूमि कि जगह पर निर्भर करता है। ये समृद्धि और सुख के रास्ता को पूर्ण तरह से खोलने में मददगार होता है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो हम जहाँ पर भी रहते हैँ, वहां कि भूमि काफी ज्यादा शुद्ध और महत्वपूर्ण मानी जाती है। ऐसे में अगर खुदाई के दौरान अगर कोई मूर्ति दिख जाए तो इसे बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है।
ये दर्शाता है कि माँ लक्ष्मी जी और धन के देवता कुबेर जी आपके ऊपर सदैव के लिए महेरबान होने वाले हैँ। माना जाता है कि घर कि खुदाई करते समय अगर मूर्ति मिल जाती है तो धन और वैभव कि प्राप्ति होती है।
मूर्ति के अलावा अगर ईंट मिल जाता है तो इसे भी काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि माँ लक्ष्मी जी का आगमन जल्द ही होने जा रहा है।
धन के देवता कुबेर और माँ लक्ष्मी जी कि बरसने लगती है कृपा
यदि किसी ताम्बे या पीतल का वस्तु मिल जाता है तो इसे भी बहुत ही ज्यादा शुभदायक माना जाता है। ये संकेत देती है कि आपके किस्मत का दरवाजा जल्द से जल्द खुलने जा रहा है। वहीं, हीरे, सोने या चांदी का वस्तु मिले तो समझ लें कि धन के देवता कुबेर जी जीवन भर के लिए आपके ऊपर कृपा बरसाने को तैयार हैँ।
इसके अलावा अगर किसी बड़े या बुजुर्ग कि तस्वीर खुदाई करते समय मिल जाती है, तो ये भी बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है। घर में इनके मिलने से ये पता चलता है कि न केवल धन कि देवी लक्ष्मी कि का आगमन होने वाला है, बल्कि भगवान कि सदैव के लिए कृपा कि भी प्राप्ति होगी।